सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 76900 पर पहुंचा निफ्टी 170 अंक मजबूत हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 21 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 76900 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 170 अंकों की बढ़त के साथ 23360 पर कारोबार कर रहा है। ऑटो रियल्टी और मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 2.10% चढ़ा जबकि ऑटो इंडेक्स 1.50% और रियल्टी इंडेक्स 1.34% बढ़ा। बैंक फार्मा और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी लगभग 1% की तेजी रही। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस नेस्ले और एनटीपीसी शीर्ष गेनर्स रहे जो करीब 2% ऊपर रहे। 🔹 टेस्ला ने अपने लगभग सभी साइबरट्रक वापस बुलाए इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपने लगभग सभी साइबरट्रक वापस बुला लिए हैं। बाहरी पैनल में आई समस्या के कारण इन ट्रकों को रिकॉल किया गया है। यह इस मॉडल का आठवां और अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल है। लगभग 46000 साइबरट्रक जो 13 नवंबर 2023 से 27 फरवरी 2025 के बीच बनाए गए थे इस रिकॉल में शामिल हैं। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की रिपोर्ट के अनुसार ड्राइविंग के दौरान ट्रक के विंडशील्ड के बाईं और दाईं ओर लगा बाहरी पैनल अलग हो सकता है जिससे सुरक्षा संबंधी खतरा पैदा हो सकता है। 🔹 एअर इंडिया 40 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदेगी एअर इंडिया 30 से 40 वाइड बॉडी जेट खरीदने के लिए बोइंग और एयरबस से बातचीत कर रही है। डील 50 से ज्यादा विमानों की हो सकती है जिसमें एयरबस A350 और बोइंग 777x मॉडल शामिल हैं। यह सौदा एअर इंडिया के आधुनिकीकरण की योजना को मजबूती देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील का फाइनल फ्रेमवर्क जून में होने वाले पेरिस एयर शो तक सामने आ सकता है। इससे पहले 2023 में एयर इंडिया ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया था जिसमें ज्यादातर सिंगल-आइल विमान थे जबकि नया सौदा वाइड बॉडी विमानों के लिए होगा। 🔹 भारत को मिलेगा मेड इन इंडिया वेब ब्राउजर भारत को जल्द ही अपना वेब ब्राउजर मिलने जा रहा है। भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो कॉर्पोरेशन इसे डेवलप करेगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। इंडियन वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज प्रतियोगिता में जोहो ने प्रथम स्थान हासिल किया और 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार जीता। टीम पिंग दूसरे स्थान पर रही जिसे 75 लाख रुपए मिले जबकि टीम अजना को तीसरे स्थान के रूप में 50 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस चैलेंज में टियर 2 और टियर 3 शहरों की भागीदारी देखकर खुशी हुई। 🔹 सोना ₹143 गिरकर ₹88506 पर आया चांदी ₹1576 सस्ती गुरुवार 20 मार्च को सोने ने लगातार पांचवें दिन ऑल टाइम हाई बनाया लेकिन दिन के कारोबार के बाद इसमें 143 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 88506 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को सोना 88649 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। वहीं चांदी के दाम में 1576 रुपए की गिरावट आई और यह 98392 रुपए प्रति किलो पर आ गई। मंगलवार को चांदी का भाव 100400 रुपए प्रति किलो था जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल सोना 92000 रुपए तक जा सकता है।