Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Mar-2025

६० एकड़ गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग किसानों ने की मुआवजे की मांग पिंक सिटी में नही मिल रहा बिजली पानी मांग पर कॉलोनीनाइजर दे रहा गाली हड़ताल पर रहे कर्मचारी ग्राहक रहे दिन भर परेशान महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की गई समीक्षा नरवाई प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बिलहरा और उमरिया में देर शाम आगजनी की खबर सामने आई है। बताया जा। रहा है कि इन गांवों में लगभग 60 एकड़ खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई है जबकि संबंधित किसानों के नोजल और पाइप भी आगजनी की घटना में जल गए हैं। आग दोपहर से लगना शुरू हुई थी जो देर शाम तक लगभग ६० एकड़ में फैल गई। जानकारी के मुताबिक लिंगपानी पंचायत के उमरिया गांव में इस आगजनी की घटना से लगभग २० किसानों की ६० एकड़ फसल और कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। इस मामले में अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने बताया कि देर शाम आगजनी की खबर प्रशासन को मिली थी आग पर नियंत्रण पाया जा चुका है जबकि पटवारी को मौका मुआयना के लिए भेजा गया था। सुबह कितनी फसल का नुकसान हुआ है इसकी रिपोर्ट तैयार कर नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। कुंडाली कला में स्थित पिंक सिटी कालोनी के निवासियों ने कॉलोनीनाइजर विनोद सूर्यवंशी की शिकायत कलेक्टर से की कॉलोनी निवासियों का कहना है कि कालोनाईजर विनोद सूर्यवंशी द्वारा उन्हें पिछले 5 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। लगभग 5 वर्ष पूर्व कालोनाईजर ने उन्हें भूखंड बेचते समय संपूर्ण मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था लेकिन आज तक उन्हें बिजली पानी सड़क और अन्य सुविधाएं नहीं मिली हैं। निवासियों ने बताया कि कालोनाईजर ने अपने स्वयं के नाम से टी.सी. कनेक्शन लेकर विद्युत सप्लाई की है लेकिन विगत 4 दिनों से उन्हें बिजली और पेयजल नहीं मिला है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मांग पर कालोनाईजर उनके साथ गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार करता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी स्टाफ भर्ती की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे जिससे दिनभर बैंक की सेवांए प्रभावित रही अखिल भारतीय बैंकिंग कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बताया कि बैंक ने 2021 में सफाई कर्मचारियों के पद समाप्त कर दिए थे जिससे स्वच्छता और अन्य कार्यों पर असर पड़ा है। इसके अलावा बैंक की 700 शाखाओं में कोई चपरासी नियुक्त नहीं है और 318 शाखाओं में कोई क्लर्क नहीं है। कर्मचारियों का आरोप है कि अपर्याप्त स्टाफ के कारण कार्यभार बढ़ गया है जिससे बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इस हड़ताल के अलावा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने भी 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इसका मुख्य कारण बैंकों में कर्मचारियों की कमी नियमों की अनदेखी और बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता में कमी है ¹। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की बैठक में पूरे जिले से आए अधिकारियों ने भाग लिया। वही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विभागीय कार्यो की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए और कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत सभा कक्ष में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा नरवाई प्रबंधन पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी जितेंद्र सिंह ने खेती के दौरान नरवाई प्रबंधन के महत्व और किसानों को इससे होने वाले फायदों से अवगत कराया उन्होंने कहा कि नरवाई में आग लगाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है और मिट्टी की उर्वरता भी कम होती है। इसके बजाय नरवाई को कम्पोस्ट खाद में बदलकर मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सकता है जिससे फसल की पैदावार में वृद्धि होती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। इस कार्यशाला में किसानों और कृषि अधिकारियों ने भाग लिया और नरवाई प्रबंधन के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में आज वार्ड नंबर 22 के रहवासियों ने बिजली मकान टैक्स और पानी की समस्या को लेकर नगरनिगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा रहवासियों ने बताया कि वह कई वर्षों से रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन और पानी नहीं मिलने के कारण गर्मी में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं। रहवासियों ने निगम आयुक्त से जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन की मांग की है जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से बिलाल अशफाक कुरैशी सानू कुरैशी इरफान मंसूरी मौजूद रहे। भारत सरकार वैश्विक पर्यावरण सुविधा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला में एडीजी अंजन कुमार मोहंती ने कहा कि लैंड डिग्रेडेशन न्यूट्रलिटी के अंतराष्ट्रीय लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार एवं सही तरीके से उसका इंप्लीमेंटेशन होना चाहिए। कार्यशाला में अंजन कुमार मोहंती एडीजी तथा पीसीसीएफ पुरूषोत्तम धीमान जीआईएम ग्रीन इंडिया मिशन भोपाल फील्ड डायरेक्टर पेंच देवा प्रसाद वन संरक्षक मधु व्ही राज वन वृत्त कलेक्टर शीलेंद्र सिंहडीएफओ साहिल गर्ग एलके वासनिकअमित निकम सभी उपवांडल अधिकारी सभी वन परिक्षेत्र अधिकारी यूएनडीपी से सुब्रतो पॉल प्रोग्राम मैनेजर गुजरात से बनी ग्रासलैंड डिविजन कच्छ से बीएम पटेल डीसीएफ महाराष्ट्र से अमोल चव्हाण एसीएफ नंदुरबार मौजूद रहे। सहजयोग प्रणेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी का 102वां जन्मोत्सव गुरुवार की रात को उनकी जन्मस्थली और लिंगा स्थित शिव पर्वत पर धूमधाम से मनाया गया। रात को सांस्कृतिक नृत्यों और भजनों के बीच ठीक 12 बजे केक काटकर उनके शिष्यों ने खुशियां मनाई और एक दूसरे को बधाई दी। देश-दुनिया से उनके अनुयायी इस दौरान उपस्थित थे। शुक्रवार को तीन दिनी उत्सव कासमापन हुआ। गुरुवार को सुबह ध्यान सत्र के साथ विशेष आयोज हुए। म्युजिक थैरेपीकुण्डलिनी शक्ति युवाओं से जुड़े विषयों और मेडिकल सांइस एवं सहजयोग विषय पर विशेषज्ञों ने विशेष सत्र लिए। गुरुवार को मौसम अचानक बदल गया। सुबह तेज धूप के बाद हवाएं चलने के बाद दोपहर होते तक आसमान में बादल छा गए। शाम साढ़े चार बजे शहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। तेज बारिश तो शहर में नहीं हुई लेकिन बादल जरूरी देर तक आसमान में डेरा डाले रहे। बादल के कारण मौसम में हल्की सी ठंडक महसूस हुई लेकिन मौसम के इस रुख से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वे अपने अनाज को सुरक्षित रखने कवायद करते दिखे। इस समय यदि बारिश होती है तो उनका कटा हुआ सूखा अनाज खराब होने की आशंका है। इधर मंडी में भी गेहूं की आवक बढ़ गई है ऐसे में वहां अनाज लेकर पहुंच रहे किसान भी चिंतित हैं।-