जबलपुर के सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्ट्टियूट पर भोपाल क्राइम ब्रांच एफआईआर की तैयारी में है। साल 2019 से इसकी बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) मान्यता समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी महाविद्यालय में लगातार छात्रों को एडमिशन दिया जाता रहा।सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्ट्टियूट सहित अवैध ढंग से संचालित 135 इंस्ट्टियूट के खिलाफ जांच के आदेश भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को दिए गए थे। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को शिक्षक भर्ती में होल्ड किए गए अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर विस्तृत सुनवाई की। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच ने 87-13% फार्मूले को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया। कोर्ट ने पूछा कि 13% अभ्यर्थियों की भर्ती होल्ड क्यों रखी गई जबकि इस संबंध में हाईकोर्ट का कोई आदेश नहीं था। आयकर विभाग ने गुरुवार को राजधानी के न्यू मार्केट स्थित अलंकार ज्वेलर्स और चूनाभट्टी स्थित गोल्डन सिटी बिल्डर के दफ्तर में सर्वे की कार्यवाही शुरू की है। दोपहर बाद शुरू की गई इस कार्रवाई में दोनों ही प्रतिष्ठानों से करोड़ों रुपए की आयकर चोरी का खुलासा होने की संभावना है।उधर चूना भट्टी स्थित अल्फा कम्युनिकेशन और अल्फा सॉल्यूशंस के संचालक सौरभ अग्रवाल पर करीब 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी निकली है। भोपाल के विंध्याचल भवन में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। हादसा घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में हुआ। आग की इस घटना से कर्मचारी दहशत में आ गए। बिल्डिंग से धुआं निकलता नजर आया।आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि इसके पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों आग बुझा दी। विधानसभा के बजट सत्र का आज गुरुवार को सातवां दिन है। सदन में पीएचई विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। इसे लेकर उन्होंने शीर्षासन किया। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती। मैं संत बन जाऊंगा।