Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Mar-2025

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में कृषकों की आय बढ़ाने के लिए ज्ञान-विज्ञान के साथ परंपरागत खेती को बढ़ावा दिया जाए। जिन क्षेत्रों में किसान अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें उसी क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। विभागों द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनका परिणाम धरातल पर दिखे। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विभागों द्वारा जिन योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उनकी भौतिक स्थिति वित्तीय प्रगति आउटकम और आउटपुट के आधार पर कार्य किये जाएं ताकि बजट का भी सही तरीके से उपयोग हो और लोगों की आजीविका भी बढ़े। ये निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में कृषि उद्यान और सहकारिता विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के दौरान राज्य के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार की चल रही खबरों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विराम लगाया है। सीएम धामी ने कहा कि उनका दिल्ली दौरान व्यक्तिगत दौर था और वह किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली गए थे ... ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हुई है। प्रदेश की धामी सरकार एक ओर अपने तीन साल पूरे होने के जश्न की तैयारी कर रही है वहीं मंत्रिमंडल के साथ साथ दायित्वओं के आवंटन की भी सुगबुगाहट तेज हो गई है बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल से पहले संगठन स्तर पर दायित्वों का वितरण हो सकता है । आपको बतादें प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व खाली है वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक विषय पर केंद्र नेतृत्व के समक्ष प्रदेश नेतृव की बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ अवसर पर दायित्वधारियों की घोषणा हो जाएगी। जसपुर में यूपी से लाकर बिना पंजीकरण के अल्ट्रासाउंड मशीन चलाना एक पैथोलॉजी लैब संचालक को भारी पड़ गया। सीएमएस ने जसपुर एसडीएम व पुलिस प्रशासन को बुलाकर मशीन को सील कर कर पुलिस के सपुर्द कर दिया मामले में केस दर्ज किया जाएगा स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉक्टर धीरेंद्र गहलोत चिकित्सा कर्मियों के साथ किसी जांच में जा रहे थे इसी बीच अस्पताल के बराबर में चल रही खुशी पथ लैब में पहुंच गए। उन्होंने अपने कर्मियों से लैब को चेक करने को कहा ।इस दौरान एक पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन वहां पर मिली इस मशीन को यूपी से केवल अल्ट्रासाउंड के लिए लाया जाता था। इस दौरान में मौजूद लोग बाहर निकल गए सीएमएस ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी एसडीएम चतर सिंह अपने संग कोतवाल जगदीश धकरियाल नायब तहसीलदार बीसी आर्य को लेकर लब पर पहुंच गए और कार्यवाही कराकर मशीन को सील कर दिया धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने के अवसर पर भाजपा प्रदेशभर में कार्यक्रमों को आयोजित करने जा रही है जिसके क्रम में 22 मार्च को अल्मोड़ा व 23 मार्च को देहरादून भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रमो को आयोजित किया जाएगा। जिसमें से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश मुख्यालय में प्रतिभाग करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यक्रमों को लेकर कहा कि जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व सांसद मुख्य अतिथि होंगे जबकि विकासखंड मुख्यालयों के कार्यक्रमों में विधायक पूर्व विधायक दायित्व धारी व पूर्व दायित्व धारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए 3 साल की उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नैतिकता के आधार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्टीफे की मांग कर रही है ऐसे में भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस को याद दिलाते हुए पलटवार किया की नैतिकता का पाठ पढ़ने वाली कांग्रेस शायद भूल रही है कि जब उत्तराखंड आंदोलन हुआ था आंदोलनकारियो पर बर्बरता हुई थी तब कांग्रेस की नैतिकता कहां चली गई थी केंद्र में सहयोगी के रूप में कांग्रेस की सरकार थी उत्तराखंड में भी कांग्रेस के कई नेता उस समय केंद्रीय राजनीति में थे तब उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया गणेश गोदियाल ने जब स्थानीय निवासियों को अपशब्द कहे तब नैतिकता कहां चली गई कांग्रेस राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चीन से पैसा लेती है तब शायद इन्हें नैतिकता याद नहीं आती इसलिए भाजपा को नैतिकता की दुआई देने के बजाय खुद के गिरेबां में झांक कर और खुद नैतिकता का ज्ञान अर्जित करें मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा की इस दौरान मुख्यमंत्री ने समय पर समस्याओं का निवारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही जिन अधिकारियों के स्तर पर अधिक शिकायतें लंबित हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने और लापरवाही बरते जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्मिकों की सेवानिवृत्ति के बाद एक माह के अन्दर उनके सभी देयकों का भुगतान हो जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जन मानस की है। जन समस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। राजस्व विभाग वन विभाग और शिक्षा विभाग में जन शिकायतों के समाधान में हो रही लेट लतीफी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अधिक समय तक लंबित प्रकरणों के मामले में संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाए