राज्य
छत्तीसगढ़ के गंगलूर इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सल मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया। डीआरजी एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली। गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा बस्तर और बीजापुर अब नक्सल मुक्त होने की राह पर हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और आगे बड़ी कार्रवाई संभव है। बस्तर बदल रहा है नक्सल आतंक का अंत तय है!