राज्य
विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को सातवां दिन है। ध्यानाकर्षण के दौरान सदन में कांग्रेस विधायकों ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश की जनता के पैसो से सोना खरीदा जा रहा है। ये सोना किसका है इस पूरे मामले की CBI जाँच होनी चाहिए। वही उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि 2016 में तत्कालीन परिवहन मंत्री ने सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा था। मंत्री के निर्देश के आधार पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी।