Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Mar-2025

लक्ष्मण झूला पुल के बगल में बन रहे बजरंग सेतु का निर्माण कार्य लगभग 75% तक पूरा हो चुका है। 25% काम होना अभी बाकी है। लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर का दावा है कि जल्द से जल्द शेष काम को पूरा कर बजरंग सेतु पर्यटकों के लिए खोला जाएगा बता दे कि बजरंग सेतु 132 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। पुल के दोनों साइड में डेढ़ डेढ़ मीटर का 65 मिली मीटर की मोटाई वाला पारदर्शी कांच का फुटपाथ बनेगा। पुल के प्रवेश द्वार की आकृति केदार धाम जैसी होगी। यह पुल देश दुनिया के लोगों के लिए बेहद ही ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनेगा। बड़ी खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से आ रही है जसपुर नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना रजिस्टर्ड अवैध रूप से संचालित हो रहे कई मदरसों पर जसपुर एसडीएम चतर सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक अधिकारी समेत भारी मात्रा में स्थानीय प्रशासन ने मदरसों की जांच की। जहां अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसे को प्रशासन ने सील कर दिया। बता बता दें कि जसपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करते हुए पांच मदरसो कोशिश कर दिया गया जबकि आधा दर्जन से अधिक 7 मदरसों को नोटिस जारी करते हुए आगामी न चलाए जाने के आदेश पारित किया l : प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर धामी सरकार सख्त नजर आ रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मदरसों की जांच की जा रही है और इस दौरान जिन मदरसों के मदरसा बोर्ड में पंजीकरण नहीं है या किसी भी तरह की अनियमिताएं पाई जाती हैं नियमों के विपरीत कोई भी मदरसे संचालित होते हैं उस पर कार्रवाई भी प्रशासन की ओर से की जा रही है। वहीं अब मदरसों पर कार्रवाई को लेकर सियासत भी गर्म हो गई है। जहां एक और कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में भाजपा माहौल खराब करना चाहती है वही सरकार का कहना है कि केवल उन्हीं मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है जो अवैध रूप से पाए जा रहे हैं। विजिलेंस कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति जुटाने के विवाद में फंसे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को राहत दी है। कोर्ट ने गणेश जोशी पर भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 156(3) के तहत केस दर्ज की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत में हलफनामा नहीं दिया। वहीं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि जानबूझकर कर हमारे मंत्री की छवि को खराब करने की कोशिश की गई और इस तरह की शिकायत विजिलेंस से की गई थी। 30 अप्रैल से देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसमें 2 मई से केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। वहीं चारों धामों में से सबसे महत्वपूर्ण धाम माने जाने वाले केदारनाथ धाम में शांतिपूर्ण रूप से श्रद्धालुओं का आना हो इसके लिए केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल लगातार बैठक करती आ रही हैं। इस बात पर आशा नौटियाल ने कहा कि अभी तक हम कुल 3 बैठकें कर चुके हैं और इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी बैठकें हुई हैं जिसमें गौरीकुंड फाटा और अन्य क्षेत्रों के व्यापारियों से बातचीत कर उनके सुझाव मांगे गए हैं जिनके आधार पर केदारनाथ की यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में 7वीं स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक ली। मुख्य सचिव नेे राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के तहत प्रभावी कनेक्टिविटी के लिए सेटेलाइट ब्रॉडबैंड को प्रोत्साहित करने और पिटकुल व यूपीसीएल की मदद से आप्टिकल ग्राउंड वायर के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे बीएसएनएल को 4जी सेचुरेशन स्कीम का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा। विभिन्न विभागों की ओर से ई-सेवाएं प्रदान करने के लिए FTTH की उपयोगिता के संबंध में आईटी विभाग को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं