Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Mar-2025

सांची दुग्ध संघ जबलपुर द्वारा जिले की विभिन्न समितियों को दूध का भुगतान न करने पर सहकारी समिति और किसान संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। उन्होंने बालाघाट स्थित दुग्ध संघ कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने दूध का लंबित भुगतान जल्द करने और प्रतिमाह निश्चित तारीख पर पूरा भुगतान देने की मांग की। करीब डेढ़ करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को तत्काल चुकाने के लिए 12 दिनों की मोहलत दी गई है। मांग पूरी न होने पर जिले से दूध आपूर्ति बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल व उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। बालाघाट नगर पालिका परिसर में रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। नपाध्यक्ष सभापति पार्षदों व नपा अधिकारियों-कर्मचारियों ने एक-दूसरे को चंदन तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। संगीतमय माहौल में सभी ने नृत्य कर पर्व का आनंद लिया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर नपा सीएमओ श्री कतरोलिया लांजी नगर परिषद के सीएमओ बी.एल. लिल्हारे भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बालाघाट के मोती उद्यान स्थित वरिष्ठजन योग कक्ष में बुधवार की सुबह रंगपंचमी का उल्लास दिखा। योग सत्र के बाद वरिष्ठजनों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और रंगोत्सव का आनंद लिया। पंतजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान समिति के मुख्य संरक्षक देवी प्रसाद राहंगडाले ने कहा कि होली आपसी भाईचारे को बढ़ाने का पर्व है। इस अवसर पर वरिष्ठ महिलाओं और पुरुषों ने हंसी-खुशी रंगपंचमी मनाई और एक-दूसरे की दीर्घायु की कामना की। भरवेली थाना क्षेत्र मेंं 19 मार्च की सुबह 11:40 बजे ग्राम अमेडा में एक मकान के सामने रखे पैरा के ढेर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। आग बुझाने के अभियान में वाहन चालक ओमकार उईके एवं फायरमैन राहुल वैद्य भारत लिलहारे गोतम ब्रह्म और उमेश ठाकरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश की आंतरिक सुरक्षा और नक्सलवाद के खिलाफ प्रतिबद्ध केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 148वीं बटालियन ने मंगलवार को मंडला और बालाघाट में थाना गढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में भालापुरी निवास बलगांव गढ़ी कुकर्रा और सिझोरा गांवों से आए करीब 250 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता में भारत सरकार और सीआरपीएफ के प्रति विश्वास बढ़ाना था। इस दौरान सीआरपीएफ के विक्रांत सारंगपाणि अरुण कुमार सुश्री भाग्यलक्ष्मी 148वीं बटालियन के कंपनी कमांडर संजीत कुमार सिंह डॉ. स्वप्निल गजभिए डॉ. अमित खरोले और थाना प्रभारी गढ़ी भूपेंद्र पंद्रे मौजूद रहे।