रमजान में रजा मुराद के शराब पीने का वीडियो वायरल रमजान के पवित्र महीने में एक्टर रजा मुराद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शराब पीते नजर आ रहे हैं। अब इस पर एक्टर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो कुछ दिन पहले फिल्म की शूटिंग का है रजा मुराद वायरल वीडियो में अपने करीबी दोस्त और एक्टर किरण कुमार के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं। किरण कुमार और रजा मुराद ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया था। प्रियंका के साथ ब्रेकअप की खबरों पर बोले अंकित गुप्ता टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के काफी समय से अलग होने की चर्चा हो रही है। हाल ही में जब अंकित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद से फैंस यह अटकलें लगा रहे है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इब्राहिम-खुशी की ट्रोलिंग पर करण का रिएक्शन हाल ही में इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से अपना डेब्यू किया है। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं। दोनों की एक्टिंग को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है।उन्होने कहा कि मैं बस यही कहूंगा...पुरानी फिल्म का अल्फाज है। कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। छोड़ो बेकार की बातें बीत न जाए रैना। सिकंदर’ का नया गाना नाचे सिकंदर रिलीज सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिंकदर’ का नया गाना नाचे सिकंदर रिलीज हो गया है। गाने की शुरुआत सलमान खान की एंट्री से होती है। गाने में एक्टर का स्वैग भरा हुक स्टेप्स देखने को मिल रहा है जो पॉपुलर ‘डबके’ डांस फॉर्म से इंस्पायर है नाचे सिकंदर ट्रैक में सलमान खान दमदार डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री दिख रही है।