Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Mar-2025

नकुलनाथ बोले यह तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है .. भूमि पूजन के बाद भी अटका पंचायत भवन का काम बैंक के स्थान परिवर्तन पर ग्रामीण कर रहे विरोध भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ाया रंग गुलाल शांति और सौहार्द बनाए रखने पुलिस का फ्लैग मार्च मंगलवार को पूर्व सांसद नकुलनाथ ने राजीव भवन में अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। जहां चारों तरफ रंग और गुलाल उड़ता नजर आया। कार्यक्रम के दौरान फाग गायन का भी आयोजन किया गया जिसमें नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं के साथ लोकगीतों का आनंद लिया। रंगों की बौछार और ढोल-नगाड़ों और डी. जे. की धुन पर कांग्रेस कार्यकर्ता झूमते नजर आए। वही जश्न के बीच नकुलनाथ ने कहा यह तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारे में कई मायने निकाले जा रहे है उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि अगले साल यह आयोजन और भी भव्य रूप से उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे आनंद बक्षी सोनू मागो महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। तामिया विकासखंड की ग्राम पंचायत मोहलीमाता माल के ग्रामीण ने जनसुनवाई में पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि सन 2022 में ग्राम पंचायत मोहलीमाता माल को शासन ने पंचायत का दर्जा दिया था। नवीन ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने के बाद मोहलीमाता माल मोहलीमाता रैयत और खिरेटी रैयत तीनों को शामिल किया गया था। 10 दिसंबर 2024 को गांव में सरकारी जमीन चिन्हित कर इसमें पंचायत भवन निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति लेकर जिला पंचायत को भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके साथ ही इस भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया जा चुका है। लेकिन अब तक पंचायत भवन का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण की मांग जल्द कराए जाने प्रशासन से गुहार लगाई है। मंगलवार को अजनिया में आईडीबीआई बैंक के शिफ्ट होने के फैसले का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 12 वर्षों से बैंक की शाखा अजानिया में संचालित हो रही है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीणों के खाते हैं। अगर बैंक को कुसमैली मंडी के सामने शिफ्ट किया जाता है तो ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही बैंक के अधिकारियो ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों से बात की है। वही अधिकारियों ने बताया कि बैंक कई वर्षों से अजानिया ग्राम में घाटे में चल रही है। पांढुर्णा के सावल पानी में एक किसान के खेत में अचानक आग भड़क गई। आग बुझाने गया किसान सोमलाल धुर्वे भी उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नही हो सका है। सोमवार शाम उनके खेत में अचानक आग भड़की और खेत में लगी उनकी फसल जलने लगी जिसे देख किसान घबरा गया और वह अकेला ही आग बुझाने पहुंच गया। भारतीय जनता पार्टी ने भी मंगलवार को हेाली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिला मुख्यालय पर लालबाग रोड स्थित पार्टी कार्यालय में होली का रंगबिरंगी माहौल देखा गया। जिले भर के भाजपा पदाधिकारी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता यहां उपस्थित रहे। जिल भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव की उपस्थिति में यह होली मिलन समारेाह हुआ। सभी ने एकदूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए इस पर्व की बधाई दी। जिले भर से पहुंचें नेता कार्यकर्ताओ का भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की पदाधिकारी और सदस्यो ंने भी उपस्थिति दी। भारतीय मजदूर संघ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होनें कहा कि बजट पूर्व वित्त मंत्री के साथ भारतीय मजदूर संग के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे। बजट से ईपीएस 95 के 75 लाख से अधिक पेंशनर्स को कोई राहत नहीं दी गई जिससे निराशा व्याप्त है क्योंकि इस मंहगाई के युग में 1000 रूपये से जीवन निर्वाह करना कल्पनातीत है। स्कीम वर्कर जैसे आंगनवाड़ी आशा मिड डे मील के साथ -साथ असंगठित जैसे बीड़ी प्लांटेशन चाय बागान मजदूर कृषि मजदूर एवम् खनन मजदूरों की भी उपेक्षा की गई है। भारतीय मजदूर संघ मांग करता है कि ईपीएस 95 की न्यूनतम पेंशन रूपये 5 हजार तत्काल की जाए। वेतन का 50 प्रतिशत मंहगाई राहत पेंशन का भुगतान किया जाये ईपीएफ की वेतन सीमा 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 30हजार रूपये और ईएसआईसी की वेतन सीमा 21 हजार रूपये से बढ़ाकर 42 हजार रूपये प्रतिमाह की जाए। रंगपंचमी और रमजान माह के मद्देनजर शहर में शांति कानून-व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हंै। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर रखी है। शहर से लेकर गांव तक पुलिस फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है। इसी कड़ी में त्यौहार से पहले मंगलवार शाम पुलिस ने कंट्रोल रूम से फव्वारा चौक गोलगंज बड़ी माता मंदिर गणेश चौक छोटा तालाब और कोतवाली कुंडीपुरा देहात थाना क्षेत्र तक फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया। एसपी अजय पांडे ने बताया कि शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। पांढुर्णा के सावल पानी में एक किसान के खेत में अचानक आग भड़क गई। आग बुझाने गया किसान सोमलाल धुर्वे भी उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नही हो सका है। सोमवार शाम उनके खेत में अचानक आग भड़की और खेत में लगी उनकी फसल जलने लगी जिसे देख किसान घबरा गया और वह अकेला ही आग बुझाने पहुंच गया।