मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में भर्तियां खोल दी हैं। 5 साल में ढाई लाख पदों पर भर्ती करेंगे। सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों से जुड़ी कई विसंगतियां दूर कर रहे हैं। पिछले साल मार्च और अक्टूबर में महंगाई भत्ता बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रमोशन के मसले भी अटके पड़े हैं। प्रयास रहेगा कि सबको पदोन्नति मिले इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। सबको जल्द प्रमोशन देंगे। मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में डोर कैमरे वाली पहली सरकारी बिल्डिंग का लोकार्पण किया। उन्होंने बिल्डिंग के स्ट्रक्चर की तारीफ भी की। बिल्डिंग स्मार्ट सिटी ने 116.26 करोड़ रुपए की लागत से बनाई है जो टीटी नगर में होटल पलाश के ठीक सामने हैं। सीएम ने कैम्पस का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा भी की।