Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
18-Mar-2025

कोर यूनिवर्सिटी में एग्ज़ाम के समयकुछ छात्रों की फीस जमा ना होने को लेकर उन्हें क्लास रूम से बाहर निकालने को लेकर छात्रों ने कॉलेज परिसर में धरना देते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर धमकाने का आरोप लगाया छात्रों के साथ एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष ने भी शामिल हो गए वही जब मीडिया पूरे मामले की कवरेज करने कोर यूनिवर्सिटी पहुँचे तो उन्हें भी कवरेज करने से रोका गया जिसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर आकर अपना विरोध प्रदर्शन ज़ाहिर किया प्रदेश की धामी सरकार मातृभाषा को बढ़ावा देने और संस्कृति को संरक्षण करने के उद्देश्य से समय समय पर कदम उठाती आई है। इस बार भी सीएम धामी ने एक नई पहल शुरू करी है जिसके तहत अब सरकारी नोटिफिकेशन गजट शिलान्यास और उद्घाटन के दौरान लेखन में मातृभाषा का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें विक्रम संवत के साथ ही हिंदी महीनों का जिक्र किया जाएगा। सरकार की इस पहल को भाजपा नेता भी स्वागतयोग्य कदम बता रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का इसपर कहना है कि सरकार निरंतर संस्कृति भाषा को बढ़ावा देने की दिशा में काम करती है और यह कदम भी इसी दिशा में उठाया गया है। विकासनगर में आनन्द वाटिका नाम से रेस्टोरेंट है जहां होली के दिन कुछ लोगो की रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान नौक-झौंक हो गई जिस पर रेस्टोरेंट मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर दोनों पक्षों को समझा कर रेस्टोरेंट खाली कराया गया तथा रेस्टोंरेंट पर ताला लगवाकर बन्द करा दिया गया था। करीब 20 मिनट बाद एक पक्ष के करीब 20-25 लोगों ने रेस्टोरेंट पर आये व रेस्टोरेंट में तोडफोड व आगजनी की घटना को अजांम दिया सूचना प्राप्त होने पर थाना पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पंहुची किन्तु रेस्टोरेंट फूस का होने एवं तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका खबर लक्सर से है शुगर मिल में एक कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो जाने से हंगामा हो गया। मृतक के परिजनों ने शुगर मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मिल के गेट पर डेड बॉडी रखकर हंगामा किया। काफी घंटे के बाद पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को बमुश्किल समझाया गया। अकोढा कला गांव का रहने वाला 34 साल का मनोज शुगर मिल में ठेका कर्मचारी था। सोमवार को उसकी डेड बॉडी शुगर मिल में एक पानी के टब के पास पड़ी हुई मिली। परिजनों का आरोप है कि शुगर मिल प्रबंधन की तरफ से मनोज को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया। परिजन मुआवजे और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग पर लदे हुए हैं। आरोप लगाया मगर परिजनों का सम्मानित नेताओं द्वारा मिल प्रबंधन के साथ सेल नमक कर दिया है l उत्तराखंड सरकार की नंदा-सुनंदा योजना से गरीब अनाथ और असहाय छात्राएं अपनी पढ़ाई का सपना पूरा कर पा रही हैं। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज योजना के तीसरे चरण के तहत तीन छात्राओं को चैक बांटे। आर्थिक तंगी और परेशानियों के चलते जिन बच्चियों को अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ रही है उनके लिए यह नंदा-सुनंदा योजना वरदान साबित हो रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि विषम परिस्थितियों में रहकर पढ़ने और आगे बढ़ने की इच्छा रखने वाली बेटियां-ही हमारी नंदा और सुनंदा देवी हैं। उन्होंने कहा कि नंदा-सुनंदा योजना में कमज़ोर वर्ग की बालिकाओं के चयन-के-लिए जिला स्तर पर समिति गठन के साथ एस.ओ.पी तैयार की गई है। हिम क्रीडा स्थली औली में शीतकालीन पर्यटन अपने अंतिम चरण में हैबावजूद इसके बर्फ से ढके औली बुग्याल में जहां तक नजर दौड़ाई जाए पर्यटक बर्फ में मस्ती करते नजर आ रहे है मंगलवार को भी चटक खिली धूप के बीच विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों का जमवाड़ा लगा रहा देश के कोने कोने से हिम नगरी औली पहुंचे पर्यटकों ने औली के 10नंबर टावर के नीचे तक के बर्फीले स्लोप में जमकर फन स्कीइंग का लुत्फ उठायाऔर दिन भर बर्फ में थिरकते रहेवहीं बर्फीली वादियों के बीच पर्यटक और हनीमून कपल स्लोप पर ही स्थानीय पर्यटन कारोबारियों द्वारा खोले मोबाइल ढाबे की बनी चाय कॉफीऔर पहाड़ी मैगीका मजा लेते हुए नजर आए तो वहीं कई पर्यटक दल रीलसेल्फी के साथ परिजनों की यादगार वीडियो ग्रुप फोटो लेते दिखेकम बर्फबारी के बाद भी औली के प्रति पर्यटकों का ये बड़ता रुझान कहीं न कही स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है l