शहर मुख्यालय स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी से नकदी चुरा ली। घटना बीती रात 11:15 बजे की है जब चोरों ने पीछे के गेट का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। मंदिर यातायात थाना के सामने और कोतवाली थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है बावजूद इसके चोरों के हौसले बुलंद दिखे। मंदिर के पुजारी ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। लालबर्रा क्षेत्र में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। बीते 15 दिनों से वितरण न होने के कारण मंगलवार सुबह 6 बजे से ही किसानों ने सरकारी गोदाम के बाहर कतार लगानी शुरू कर दी। करीब 11:30 बजे यूरिया वितरण शुरू हुआ इस दौरान हल्का विवाद भी हुआ। रबी सीजन में धान की फसल के लिए यूरिया जरूरी होने के कारण किसान लगातार सोसायटी के चक्कर लगा रहे थे लेकिन अब जाकर उन्हें यूरिया मिला। जिले में नहर से पानी न मिलने के कारण रबी की फसल सूखने की कगार पर है। किसानों ने प्रशासन से कई बार पानी देने की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को वारासिवनी क्षेत्र के मिर्चीटोला और माहूटोला के किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर व वैनगंगा मंडल के अक्षीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पानी नहीं मिला तो फसल नुकसान के कारण वे आत्महत्या को मजबूर हो सकते हैं। बालाघाट के नवनिर्मित हॉकी एस्ट्रो टर्फ में सामाजिक सहभागिता के तहत आरओ प्लांट और वॉटर कूलर लगाया गया। मंगलवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने इसका शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 2 मार्च को 7.26 करोड़ की लागत से बने इस एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण किया था। समाजसेवी सोहन वैद्य और राजेश पाठक के सहयोग से एक लाख रुपये की लागत से यह सुविधा स्थापित की गई है। आरओ प्लांट और वॉटर कूलर प्रति घंटा 120 लीटर शीतल पेयजल उपलब्ध कराएंगे। बालाघाट जिले के लामता थाना क्षेत्र के भोंडवा गांव में 28 वर्षीय नरेश वरकड़े ने नशे की हालत में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों ने परिजनों और सरपंच को सूचना दी जिसके बाद मामला लामता थाने में दर्ज किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में लामता पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रंग पंचमी के अवसर पर मंगलवार दोपहर जिला भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह हुआ। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को चंदन तिलक लगाकर फूलों की होली खेली और शुभकामनाएं दीं। संगीतमय फाग गीतों पर भाजपा कार्यकर्ता झूमते नजर आए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन प्रदीप जायसवाल भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे नपाध्यक्ष भारती ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।