सोमवार दोपहर करीब 3:40 बजे नगर के डेंजर रोड के घने जंगलों में अचानक आग लग गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ। नगर पालिका की दमकल टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी विकराल थी कि जंगल का बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया लेकिन फायर ब्रिगेड की सतर्कता से बड़ी आपदा टल गई। यातायात भी सुरक्षित रूप से बहाल किया गया। इस अभियान में पायलट संजू सोनकर फायरमेन राहुल वैद्य और भारत लिल्हारे ने अहम भूमिका निभाई। प्रशासन की तत्परता से बड़ा नुकसान होने से बच गया। लामता थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ से चोरी हुए वाहन और सामान को बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध पिकअप (CG 09 B 1471) को रोका गया लेकिन चार आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए। पिकअप में लोहे और स्टील का सामान भरा था जो 15 मार्च को चोरी हुआ था। वाहन मालिक भुवनेश्वर पटले ने झलमला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बरामद वाहन और सामान की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। थाना प्रभारी नितिन पटले के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच चल रही है। मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई कथित नक्सली मुठभेड़ में नक्सली नहीं बल्कि ग्रामीण हिरन सिंह परते की मौत हुई। वह ग्राम लशहरा का निवासी था और जंगल में छिंद काटने गया था जिसकी गुमशुदगी दर्ज थी। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रमोशन के लिए निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रही है। पहले मृतक को महिला नक्सली बताया गया लेकिन बाद में वह ग्रामीण निकला। उन्होंने निष्पक्ष जांच दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की। समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने एमपीआरडीसी की सड़कों की विस्तृत समीक्षा कर निर्देश दिया कि बारिश से पहले सभी मरम्मत योग्य सड़कें पूर्ण हो जाएं। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम को अभी से समीक्षा करने व आवश्यक सामग्री की मांग पीएचई विभाग को बताने के निर्देश दिए। उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं और सत्यापन पर भी जोर दिया। एमपीआरडीसी को सड़क प्रस्ताव भेजने को कहा गया जबकि कटंगी-बोनकट्टा मार्ग (78 किमी) का अनुबंध पूरा हो चुका है। बालाघाट जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बैहर की कक्षा 8वीं की छात्रा सुष्मिता मरकाम ने राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा करने का गौरव हासिल किया। सुष्मिता को गोंड शैली की पेंटिंग प्रस्तुत करने का अवसर मिला जिसे अधिकारियों ने सराहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री मौर्या ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण था। सुष्मिता की प्रतिभा को मान्यता देते हुए उसे 11500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया जो भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सीधे उसके बैंक खाते में भेजा गया।