भोपाल: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का निधन दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया। वे स्पेशल डीजी (रेल) और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के पुत्र थे। उनका पार्थिव शरीर भोपाल पहुंच चुका है जहां आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रभावशाली करियर 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा मूल रूप से नर्मदापुरम के निवासी थे। उन्होंने रायसेन सतना खंडवा और छिंदवाड़ा में एसपी के रूप में सेवाएं दीं। 1997-98 में उन्होंने UN मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में काम किया। वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे। अंतरराष्ट्रीय सम्मान सैन डिएगो (USA) के मेयर ने उन्हें सम्मानित कर 20 जुलाई को मनीष शंकर शर्मा दिवस घोषित किया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे अपूरणीय क्षति बताया और गहरी संवेदना व्यक्त की।