Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Mar-2025

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी ना हो उसको लेकर प्रशासन शासन अलर्ट हो गया है । बात करें सड़कों की तो कई जगहों पर सड़कों में गड्ढे हुए हैं जिससे बारिश के मौसम में खासा परेशानी होती है जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सबसे पहले राष्ट्रीय हाईवे और स्टेट हाईवे को गढ्डा मुक्त किया गया है जिसके बाद शहरों के बीच में हुए गढ़ों को भरा जाएगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 11 मार्च को दिनदहाड़े एक जनसेवा केंद्र से बदमाशों ने लूट की थी जिसमें शुरू में साढ़े तीन लाख रूपये की लूट बताया गया था बाद में पूछताछ में 70 हज़ार रूपये लूट की बात सामने आई इसमें पुलिस लगातार अपराधियों का पता लगाने के लिए एस एस पी ने टीमों का गठन किया था जिसमें बीती रात पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हुई इसमें एक बदमाश को गोली लगी है और पुलिस ने घायल बदमाश के साथ मुख्य अभियुक्त और एक ओर बदमाश को गिरफ्तार किया है मीडिया से बात करते हुए एस एस पी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि रायपुर में हुई लूट की घटना में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुए है जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में डोईवाला बाजार पूर्णतया बंद रहा बता दें कि पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला निवासी हैं और उनका परिवार भी डोईवाला में ही रहता है। वही डोईवाला में ब्यापार संघ ने डोईवाला बंद का आह्वान किया था और डोईवाला का बाजार प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में पूर्णतया बंद है। बाजार बंद के बाद भारी संख्या में लोग डोईवाला चोक पर धरने पर बैठ गए। समर्थन में धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि कुछ लोग छेत्रवाद की राजनीति कर रहे है। जो भी घटना कर्म हुआ है वह उत्तराखंड के विकास के लिए अच्छा नहीं है। ओर जो इस्तीफा प्रेमचंद अग्रवाल का दबाब बनाकर लिया गया है वह वापस होना चाहिए। रेलवे स्टेशन के पास जब एक महिला रिक्शा चलाते हुए नजर आई तो राहगीरों की आंखें हैरत से फैल गईं। आमतौर पर पुरुषों के वर्चस्व वाले इस पेशे में एक महिला को देखना किसी के लिए भी चौंकाने वाला था। लेकिन यह सिर्फ एक रिक्शा नहीं था बल्कि उसके हौसले की गाड़ी थी जो उसके संघर्ष और जज़्बे की कहानी कह रही थी दरअसल बिहार की रहने वाली पूजा जो अब रुड़की को अपना ठिकाना बना चुकी हैं अपनी मासूम बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए रिक्शा चला रही हैं। कभी उन्होंने भी एक खुशहाल जिंदगी का सपना देखा था लेकिन शराबी पति और हालात ने उनके सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया दरअसल बिहार की रहने वाली पूजा जो अब रुड़की को अपना ठिकाना बना चुकी हैं अपनी मासूम बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए रिक्शा चला रही हैं। कभी उन्होंने भी एक खुशहाल जिंदगी का सपना देखा था लेकिन शराबी पति और हालात ने उनके सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया। जब घर की रसोई ठंडी पड़ने लगी और बच्ची की भूख उन्हें कचोटने लगी तो उन्होंने फैसला कर लिया—अब वो खुद अपनी तक़दीर लिखेंगी! विंटर डेस्टिनेशन औली में रविवार और सोमवार को उमड़ा पर्यटकों का सैलाब रविवार को जहां 650पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ तो वहीं आज खुशनुमा मौसम के बीच सैकडो पर्यटक पहुंचे वादिए औली का दीदार करनेपर्यटकों ने जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट राइड से लेकर फन स्कीइंग का खूब लुत्फ उठाया दिन भर औली की बर्फीली वादियों में पर्यटक झूमते थिरकते नजर आ रहे है l हिम क्रीडा स्थली औली में रविवार की बर्फबारी के बाद आज खुशनुमा मौसम बना हुआ हैरविवार को जहां छुट्टी का दिन होने के कारण पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी अपने परिवार के संग विंटर डेस्टिनेशन औली में जमकर बर्फबारी का आनंद उठाया