Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Mar-2025

लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन ने तोड़ी पाइप लाइन सड़क पर बह रहा हजारों लीटर पानी दोस्त ने रखा कंधे पर हाथ तो उतारा मौत के घाट ई-ऑफिस का कलेक्टर ने किया शुभारंभ पहले चरण में हुई 61 शराब दुकानो की नीलामी वन विभाग बेचेगा प्राकृतिक गुलाल लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा शहर भर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। कंपनी द्वारा कार्य में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। कंपनी द्वारा कभी किसी के घर पर पोकलेन मशीन चढ़ा दी जा रही है तो कभी पेयजल पाईपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी द्वारा पाइपलाइन सुधार कार्य भी नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा है। क्षेत्र वासियों द्वारा निगम अधिकारियों से शिकायत भी की जा रही है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान देना ही नहीं चाहा रहे है। ऐसी ही लापरवाही लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा चंदनगांव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी की गई। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सीवर लाइन का काम करते वक्त पेयजल की पाईप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी वजह से दो दिनों से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। जिसकी वजह से यातायात तो प्रभावित हो ही रहा है रहवासियों को भी आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिंगोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम जमुनिया में बीती रात चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।अमरवाड़ा एसडीओपी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे ग्राम जमुनिया में बड़े देव की स्थापना कार्यक्रम के दौरान मोहित पिता बबलू उइके (निवासी सुकलूढाना) वहां पहुंचा था। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने उसके गले पर हाथ रख दिया जिससे विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर आदर्श उइके और उसका भाई गुलशन उइके भी वहां पहुंचे। गुस्से में आदर्श ने मोहित पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए नरेंद्र उइके पर भी आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल मोहित और नरेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुलशन उइके को हिरासत में ले लिया जबकि मुख्य आरोपी आदर्श उइके की तलाश जारी है। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार आज जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यालय की ई-गवर्नेंस शाखा की फाइल को ई-ऑफिस के माध्यम से अनुमोदित कर जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) नियुक्त करने के आदेश को डिजिटली हस्ताक्षरित किया।इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजहंस गोंडाने और जिला इ-गवर्नेंस प्रबंधक अतुल शर्मा भी मौजूद थे। जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय की सभी शाखाओं में जल्द से जल्द ई-ऑफिस प्रणाली को लागू करने और सभी विभागीय कर्मचारियों से इस प्रणाली को अपनाने और इसके सफल क्रियान्वयन में सहयोग करने के आदेश दिए छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में वर्ष 2025-26 के लिए शराब दुकानों के ई-टेंडर का पहला चरण सफलतापूर्वक आज संपन्न हुआ। पहले चरण में सरकार को निर्धारित आरक्षित मूल्य से 2.88 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। पहले चरण में 6 एकल समूहों की 61 दुकानों का निष्पादन 313.85 करोड़ रुपए में हुआ जो आरक्षित मूल्य 310.96 करोड़ रुपए से अधिक है। यह राशि पिछले वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य से 21.11 प्रतिशत ज्यादा है अब दूसरे चरण में परासिया जामई और सौंसर के तीन एकल समूहों की 56 दुकानों के लिए 13 मार्च को ई-टेंडर आयोजित किया जाएगा। इन दुकानों का आरक्षित मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक रखा गया है। खजरी चौक पर वन विभाग कार्यालय के सामने प्राकृतिक गुलाल का स्टॉल लगाया गया है जहां गिफ्ट पैक में भी गुलाल मिल रहा है। पूर्व छिंदवाड़ा वनमण्डल के वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा अंतर्गत संचालित PVGT वन धन विकास केंद्र सारना में भारिया जनजाति की महिला सदस्यों द्वारा कॉर्न स्टार्च पलाश एवं गुलाब के फूलों तथा गुलाब जल से पूर्णतः प्राकृतिक गुलाल तैयार किया गया है रंगोली के माध्यम से दिया बेटी बचाने का संदेश शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ स्नेहा सिंह के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एव सुरक्षित मातृत्व अभियान पर व्याख्यान दिया । डॉ स्नेहा सिंह ने कहा इतिहास गवाह है कि महिलाओ का जीवन कष्टों और कठीनाइयों से गुजरा है। कितनी अनोखी विण्डबना है नारी जिसने संसार को रचा है वही उसके अरमानों को उसके अस्तित्व को कुचला गया मानो नारी रूप में जन्म लेना उसके लिए श्राप बन गया। उसे कभी सती होने के लिए मजबूर किया गया तो कभी दांव पर लगाया गया उसे कभी दहेज के लिए जलाया गया तो कभी हवस का शिकार बनाया गया।परंतु नारी फिर भी ना हारी और पूर्ण निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ वह उठ कर पूरे संसार में अपनी सशक्ति का परचम लहराती हुई आगे बढ़कर अपना अस्तित्व स्थापित कर ही लिया । वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन का धरना 18 मार्च को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर 18 मार्च को धरना देंगे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। जनसंवाद भवन शिवनगर कालोनी छिंदवाड़ा में संरक्षक पंडित राम शर्मा और मो. इसराईल खान ने बैठक ली। बैठक में 10 वरिष्ठाों ने वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। आयोजित धरने में सभी पेंशनरों से दोपहर 3 बजे कलेक्टेऊट परिसर में उपस्थित होने का आग्रह किया गया। टीसी तुरकर अध्यक्ष अभियंता संघ उप प्रांताध्यक्ष केएस सेंगर ने भी संबोधित किया। बैठक में सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। महिला दिवस के साथ मनाया फाग उत्सव वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई जिला छिंदवाड़ा ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान समारोह के साथ फाग उत्सव मनाया। महिला ईकाई की अध्यक्ष शुचिता राठी ने बताया कि कार्यक्रम उत्साहपूर्वक वातावरण में सम्पन्न हुआ। तहसील प्रभारी सोनिया नेमा ने बताया कि समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली किरण सोनी सविता पाटनी सुधा सोनी हर्षा टावरी शिखा भारद्वाज वर्षा जैन मंजू नेमा अनिता गुप्ता प्रतिमा नेमा दीप्ति साहू याचना सोनी आदि का सम्मान किया गया महिलाओ ने अपने विचार रखे तथा संगठन को और आगे ले जाने का संकल्प लिया। सिंगोड़ी मंडल में सांसद निधी से होगें 10 लाख के काम सांसद बंटी विवेक साहू ने सिंगोड़ी भाजपा मंडल के अंतर्गत 6 गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख स्वीकृत किये है। इस मंडल के ग्राम बांका मुकासा चिमआ तेंदनिमाल बेरबन मंदनगढ़ एवं सिंगोड़ी में विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे। सांसद नेसिंगोड़ी प्रवास के दौरान ग्रामीणों द्वारा उनके गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की थी। जिसके आधार पर सांसद बंटी विवेक साहू ने विधायक कमलेश शाह भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं सिंगोड़ी अध्यक्ष सोनू सरसवार की अनुशंसा पर ये काम स्वीकृत कराए। जिला क्रिकेट संघ में क्रिकेट क्लबो के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ जिला क्रिकेट संघ के सचिव आशीष त्रिपाठी ने बताया कि क्रिकेट क्लबो के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है।जिन भी क्लब संचालकों को अपने क्रिकेट क्लब का रजिस्ट्रेशन करवाना हो वे 31 मार्च 2025 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 31 मार्च के बाद किसी भी क्लबो के फॉर्म स्वीकार नही किए जाएंगे। फॉर्म के साथ सभी खिलाड़ियों के आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी अनिवार्य जमा करें।