Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Mar-2025

उत्तराखंड के राजभवन में बसंतोत्सव कार्यक्रम का प्रारंभ हो चुका है ।..यह कार्यक्रम दो दिन चलेगा। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के उत्पादों के अलग-अलग स्टाल लगे हुए हैं। लेकिन सबसे विशेष बात यह है इस बसन्तोत्सव में एक स्टॉल ऐसा भी है जहां पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा एक स्टॉल लगाया गया है जहां पर जनता को कानून संबंधी जानकारी दी जाती है।... अगर कोई भी व्यक्ति कानूनी जानकारी लेना चाहता है तो टोल फ्री नंबर 15100 कॉल करके कानूनी सलाह ले सकता है। वही इस मुद्दे पर बात करते हुए सीनियर डिवीजन सिविल जज सीमा डुँगराकोटी ने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य लोगों में कानून से संबंधित जानकारी देना है राज्य की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसे लेकर लोक निर्माण विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि चारधाम यात्रा के प्रमुख यात्रा मार्गों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को भी एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। उनके मुताबिक यात्रा शुरू होने से पहले सड़क से जुड़े सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे। उत्तराखंड में विकास कार्यों को लेकर हमेशा गुणवत्ता पर सवाल उठते है इसको लेकर जब उत्तराखंड भाजपा के धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली से सवाल पूछा गया जवाब देते हुए उहोंने कहा कि सरकार का काम योजनाएं लाना होता है फ़िर उसको अलग अलग विभागों ओर अधिकारियों के द्वारा इंप्लीमेंट करना होता है इसमें आपसी समाजस्य और तालमेल वाली कोई बात नहीं है विकास के कार्यों की गुणवत्ता जांचने का काम एडमिनिस्ट्रेन का है और अक्सर विकास के ऐसे कार्यों में भ्रष्टाचार होता है और जो अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल होते है उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही होनी चाहिए। आज सर्वे ऑफ़ इंडिया ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के शुभअवसर पर उत्तराखंड प्रगतिशील महिला किसान बहनों को सम्मानित किया गया जिस्म की वशिष्ठ अतिथि के रूप में माताश्री मांगला संस्थापक द हंस फाउंडेशन विशिष्ट अतिथि के रूप थी | इस अवसर पर कृषि कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महिलाओं का योगदान देश की उन्नति और आर्थिक रूप से बढ़ावा देने में एक अहम रोल है जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य की 13 जिलों में ऐसी प्रगतिशील किसान महिलाओं बहनों को सम्मानित किया गया जो की अपने क्षेत्र में निपुण है साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी आभार व्यक्त करा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रामनगर में एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया इस प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में किया गया. प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं के योगदान को पहचान दिलाना और समाज में जागरूकता फैलाना था। यहां देश की उन महान महिलाओं की उपलब्धियों को दर्शाया गया जिन्होंने अपने साहस मेहनत और लगन से समाज में एक नई पहचान बनाई। इस अनूठी प्रदर्शनी में देशभर की ऐसी महिलाओं के चित्र और जानकारियाँ साझा की गईं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज को नई दिशा दी.इसमें विज्ञान खेल राजनीति कला साहित्य और सामाजिक कार्यों से जुड़ी कई जानी-मानी महिलाओं की प्रेरक कहानियाँ भी प्रदर्शित की गईं । उत्तराखण्ड के डीआईजी अमिताब श्रीवास्तव का गीत बंजारा आज देहरादून में रिलीज़ हुई । इस गाने में उत्तराखंड की ख़ूबसूरती को बखूबी दर्शाया गया है ।उत्तराखंड की खूबसूरती से जुड़ने और विभिन्न माध्यमों से इसकी खूबसूरती को पर्दे पर दिखाने के उद्देश्य से बंजारा सॉन्ग को सराहा जा रहा है । सॉन्ग में मुख्य किरदार के तौर पर अमिताभ श्रीवास्तव नजर आए जो की उत्तराखण्ड में डीआईजी के पद पर कार्यरत है।अपने गीत के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर प्रदेश है इसलिए यहां पर्यटक की अपार संभावनाएं है जिसकी खूबसूरती को इस सॉन्ग के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। सॉन्ग की रिलीज के दौरान दर्शकों ने भी इसको खूब सराहा।