Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Mar-2025

बालाघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7-8 मार्च की दरमियानी रात पावर हाउस मार्ग पर कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी सावन मेश्राम (निवासी भंडारा महाराष्ट्र) टीवीएस जूपिटर स्कूटी की डिक्की में 20 किलो अवैध गांजा (कीमत 2 लाख रुपये) ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और गांजा स्कूटी व मोबाइल जब्त किया। बालाघाट पुलिस ने 8 मार्च को यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 5 हूटर 10 फ्लैश लाइट 113 अमानक नंबर प्लेट व 7 बिना अनुमति के विज्ञापन लगे वाहन जब्त किए। इसी अभियान के तहत 7 मार्च को भी 370 वाहनों पर कार्रवाई कर 1.50 लाख रुपये समन शुल्क वसूला गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बालाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मंत्री पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय उइके ने इसे जनता का अपमान बताते हुए माफी की मांग की। कांग्रेस ने ऐलान किया कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विधायकों ने कहा कि भाजपा नेताओं को सत्ता का अहंकार हो गया है और जनता को अपमानित करना लोकतंत्र का अपमान है। . अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ ने आशा कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों को न्यूनतम १८ हजार रूपये प्रतिमाह वेतन भुगतान व नियमित किये जाने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री गीता कटरे ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं व स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी देने का कार्य आम नागरिकों को करती है। लेकिन इसके एवज में सरकार द्वारा मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ११ सितम्बर २०१८ को प्रधानमंत्री द्वारा विडियों कान्फ्रेस के माध्यम से आशाओं से चर्चा करते हुये आशाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दो गुना करने का ऐलान किया था। क्षत्रिय मराठा कलार समाज द्वारा ८ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मानित करने शहर के बुढ़ी स्थित शिव मंगल भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष संजीव बाबा धुवारे बी.एल चौरावार सूरज कावड़े गेंदलाल धुवारे महिला संगठन अध्यक्ष दीपमाला धुवारे श्रीमती ममता पिपलेवार किरण डहाके की प्रमुख उपस्थिति में महिलाओं को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का सफल संचालन नीलू पिपलेवार द्वारा किया गया। इस दौरान संजीव बाबा धुवारे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण दिवस में सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढऩे प्रेरित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के निजी पैलेस में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रदेश की १ करोड़ २७ लाख बहनों के बैंक खातों में १५५३ करोड़ रुपये और पीएम उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए २६ लाख बहनों के खातों में ५६ लाख रुपये अंतरित किये। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना सह महिला दिवस मनाया गया।