कलेक्टर को हाईकोर्ट की फटकार कहा-अधिकारी खुद को शेर समझते हैं हाईकोर्ट ने ग्वालियर कलेक्टर को लगाई फटकार हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की एकल बेंच ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी रामकुमार गुप्ता के मामले में सुनवाई करते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान को फटकार लगाई है। कोर्ट ने ग्वालियर कलेक्टर से कहा कि अधिकारी ऑफिस में बैठकर खुद को शेर समझते हैं। किसी की नही सुनते हैं। कोर्ट को भी किसी में नहीं गिन रहे हैं। इसके साथ ही ग्वालियर कलेक्टर से कोर्ट ने सवाल किया कि इस प्रकरण में आपने क्या कार्रवाई की है। जिस पर ग्वालियर कलेक्टर ने कहा कि हमने तहसीलदार को तलब किया है। लोक निर्माण विभाग की सेन्ट्रल पार्क के सामने वाली संपत्ति को कुर्क किया गया है। कोर्ट ने कलेक्टर रुचिका चौहान को कोर्ट के आदेश की अवमानना का दोषी मानते हुए 11 मार्च को सुनवाई में फिर तलब किया है। राज्य सरकार बड़ी मुहिम शुरू करने जा रही राजधानी भोपाल में बड़े तालाब के किनारे हुए अतिक्रमणों को हटाने के लिए राज्य सरकार बड़ी मुहिम शुरू करने जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में पर्यावरण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बड़े तालाब का सर्वे कराकर सभी अतिक्रमणों को चिह्नित किया जाए। सीएम ने कहा कि बड़ा तालाब हमारी समृद्ध धरोहर का हिस्सा है इसे बचाए रखने के लिए तालाब के आसपास हो रहे अवैध निर्माण और सीहोर से आने वाले पानी को रोकने वाले हर स्ट्रक्चर को हटाने की कार्रवाई की जाए रोशनपुरा चौराहे पर बनेगा कांग्रेस का स्टेट हेडक्वार्टर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपना नया हाईटेक ऑफिस बनाने की तैयारी कर रही है। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर स्थित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को तोड़कर नया प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ऑफिस बनाने के प्लान पर काम शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि रोशनपुरा चौराहे पर बने कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय है। ग्राउंड फ्लोर पर करीब 35 दुकानों में तमाम शो रुम संचालित हो रहे हैं। पीछे पार्किंग और सामने ओपन ग्राउंड हैं। इसी कॉम्पलेक्स को तोड़कर कांग्रेस का 5 मंजिला नया प्रदेश मुख्यालय बनाने की तैयारी है। महिला दिवस पर भोपाल रेल मंडल की पहल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरी तरह महिला स्टाफ द्वारा संचालित भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18235) का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया। भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से सुबह 10:15 बजे अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन का संचालन महिला लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने किया जबकि ट्रेन प्रबंधक (गार्ड) भी महिला थीं। सीहोर में इस बार महादेव की होली का आयोजन सीहोर में इस बार महादेव की होली का आयोजन किया जा रहा है। 15 मार्च को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुआई में यह कार्यक्रम चमत्कारेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगा। पिछले पांच वर्षों से सीहोर में महादेव की होली की नई परंपरा शुरू की गई है। यह आयोजन तीन दिनों तक चलता है। पहले दिन सीहोर में दूसरे दिन आष्टा में और तीसरे दिन इछावर में कार्यक्रम होता है। पहाड़ों से आई बर्फीली हवा से ठिठुरा एमपी पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं से चार दिन तक पूरा मध्यप्रदेश ठिठुरा रहा। कई शहरों में शीतलहर चली तो रात का पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया। अब मौसम करवट लेगा और दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं 15 मार्च के बाद गर्मी के तेवर देखने को मिल सकते हैं।