रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुनी में शुक्रवार तड़के 3 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार आल्टो कार (सीजी 4 एचपी 8408) पेड़ से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार 5 में से 1 युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस के अनुसार भिलाई-दुर्ग से 5 युवक कटंगी में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान राकेश श्रीवास (निवासी खमरिया दुर्ग-भिलाई) के रूप में हुई है। वहीं अन्य घायलों – सत्य कृष्ण साहू विक्रम खाडे और श्लोक जोशी – को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल रेफर किया गया। बालाघाट के शासकीय अरण्य भारती महाविद्यालय के प्राचार्य की मनमानी एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक अतिथि भृत्य को कॉलेज परिसर में प्राचार्य की फोर-व्हीलर कार धोते हुए देखा गया जिससे छात्रों और स्टाफ में रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि कॉलेज में पानी की भारी किल्लत के चलते लाखों की लागत से बनी छात्रावास की इमारत 2017 से ही जर्जर हालत में पड़ी है क्योंकि पानी की अनुपलब्धता के कारण इसका संचालन शुरू नहीं हो सका। ऐसे में प्राचार्य द्वारा पानी की बर्बादी और अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी नियमों का उल्लंघन करना सवालों के घेरे में है। बालाघाट के वैनगंगा नदी के आमाघाट में 6 मार्च की शाम नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। आरव यादव (15) और पीयूष कटरे (15) जो कक्षा 9 के छात्र थे और आपस में दोस्त थे खेलने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों को आमाघाट में उनकी स्कूटी स्कूल बैग और मोबाइल मिला। मौके पर पहुंचे पुलिस व गोताखोरों ने तलाशी शुरू की। गुरुवार रात एक छात्र का शव बरामद हुआ जबकि शुक्रवार सुबह 11 बजे दूसरे छात्र का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जिससे दोनों परिवारों में मातम छा गया। बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भरवेली में सरपंच की कार्यप्रणाली से नाराज उपसरपंच और सभी पंचों ने शुक्रवार को सामूहिक इस्तीफा देने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर ने उन्हें एसडीएम से मिलने को कहा जिसके बाद सभी पंच एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उपसरपंच राजेश बाहेश्वर ने आरोप लगाया कि सरपंच गीता अनिल बिसेन बीते तीन-चार महीनों से पंचायत की बैठक नहीं करा रही हैं बिना प्रस्ताव निर्माण कार्य करवा रही हैं और बिल-बाउचर मनमाने ढंग से निकाल रही हैं। वहीं सरपंच ने सफाई देते हुए कहा कि जनवरी में बैठक बुलाई गई थी लेकिन कुछ पंचों के न आने से नहीं हो सकी। बाद में पारिवारिक कारणों से पंचों से संपर्क नहीं हो पाया। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम पाथरी रोड पर शराब दुकान खोले जाने के विरोध में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सरपंच जनपद सदस्य और 50 से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे से भी मुलाकात कर दुकान पर रोक लगाने की मांग की। जनपद सदस्य गुलेन्द्र भगत और सरपंच प्रतिनिधि सोमेन्द्र कटरे ने बताया कि ग्राम पाथरी में पिछले 20 वर्षों से शराबबंदी है। यहां के नेवरगांव से शराब दुकान हटाकर पाथरी रोड के मुख्य द्वार के पास स्थानांतरित करने का कार्य जारी है जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को दिक्कत होगी और आपराधिक गतिविधियां बढ़ेंगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दुकान खोली गई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जल संतुलन बनाए रखने के लिए वर्षा जल संचय और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी प्रक्रियाओं को अपनाना जरूरी है लेकिन इनकी अनदेखी से जल संकट गहराता जा रहा है। इस विषय पर आयोजित कार्यशाला में डॉ. सक्सेना ने चित्रों और प्रायोगिक तरीकों से जल संवर्धन की सरल विधियां समझाईं। उन्होंने बताया कि कृत्रिम भूजल संवर्धन रूफ वाटर हार्वेस्टिंग ड्रम फिल्टर क्षैतिज फिल्टर इकाई हैंडपंप और ट्यूबवेल के माध्यम से जल संचय किया जा सकता है। वर्षा का जल 99.6% शुद्ध होता है लेकिन भूमि पर गिरते ही दूषित हो जाता है। यदि सही भूजल संवर्धन विधियां अपनाई जाएं तो जल संरक्षण शुद्ध पेयजल और पर्यावरण संतुलन सुनिश्चित किया जा सकता है। शहर और आसपास बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पांच शातिर चोर गिरफ्तार किए गए जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बालाघाट और महाराष्ट्र से चोरी की गई कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं जिनकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये है। शुक्रवार शाम मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिससे अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस ने इमरान खान अतुल बिसेन आर्यन पाठक सागर जांगड़े और विकास रामटेके को गिरफ्तार कर लिया।