कार्तिकेय की जोधपुर में शादी हुई केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेते कार्तिकेय की जोधपुर में शादी हुई। उन्होंने लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लिए।तीन दिन से चले शादी के फंक्शंस में गुरुवार को कई वीवीआईपी मेहमान भी शिरकत करने पहुंचे जिसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे। गुरुवार शाम कार्तिकेय की बारात निकली जिसमें शिवराज सिंह चौहान जमकर नाचे। उनके साथ छोटे बेटे कुणाल भी खूब थिरके। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनके साथ बारात में डांस किया। दमोह में गर्भवती गोवंश की हत्या कर दी गई दमोह में गर्भवती गोवंश की हत्या कर दी गई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन पर फायरिंग की गई। हालांकि सब सुरक्षित हैं। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने दमोह बंद बुलाया है। इधर प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। दरअसल शुक्रवार सुबह सीता बावड़ी इलाके में कुछ लोगों ने एक गोवंश की हत्या कर दी। हिंदू संगठन की सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची आरोपी गोवंश को काट चुके थे। कोयला खदान में दबकर 3 कर्मचारियों की मौत बैतूल में कोयला खदान में दबकर 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। तीनों के शव खदान से बाहर निकाल लिए गए हैं। शवों को घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 3 बजे हुआ। नाबालिग दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई धार में दो नाबालिग दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई। इधर इनकी मौत की खबर सुनकर एक बच्चे के पिता को हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी भी जान चली गई। ये घटना गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे मनावर से करीब 15 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर नहर की है। मृतक बच्चों के नाम मोहम्मद हनीफ पिता इस्लामुद्दीन खान और आतिफ पिता अहमद खान है। दोनों ही सिंघाना गांव के रहने वाले थे। कोतवाली प्रभारी ने गोली मारकर आत्महत्या की छतरपुर में कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने शहर के पेप्टेक टाउन स्थित अपने आवास में सुसाइड किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ये घटना गुरुवार शाम करीब 6.40 बजे की है। उस समय घर पर टीआई का केयर टेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था। उसने कोतवाली थाना पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी। भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पैसे की बर्बादी भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कामों के साइट सिलेक्शन पर विधानसभा की प्राक्कलन (अनुमान) समिति ने सवाल उठाए हैं। बुधवार को प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने भोपाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया था। यही नहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए कामों की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है। समिति अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को पेश करेगी। भोपाल-जबलपुर में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड भोपाल और जबलपुर में मार्च की ठंड ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। राजगढ़ उमरिया-खजुराहो समेत 13 शहरों में तापमान 6 से 9.8 डिग्री तक रहा।