क्षेत्रीय
नर्मदा परिक्रमा के दौरान जबलपुर जिले में शहपुरा भिटौनी से पहले झांसी घाट पर दो परिक्रमावासियों से मारपीट कर लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित फकीरा और गौरेलाल के अनुसार बदमाशों ने उनसे 8500 रुपये मोबाइल फोन यहां तक कि उनका त्रिशूल तक छीन लिया। लूट के बाद बदमाशों ने परिक्रमावासियों से बेरहमी से मारपीट की जिससे उनके शरीर पर चोटों के निशान पड़ गए। घटना के बाद पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। यह नर्मदा तट पर पहली बार हुई ऐसी बड़ी घटना है जिससे परिक्रमावासियों में डर और गुस्से का माहौल है।