बालाघाट: पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने और रानी अवंतीबाई लोधी व लोधी समाज का अपमान करने के आरोप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई। गुरुवार को जिला लोधी महासभा बालाघाट ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महासभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक लिल्हारे ने कहा कि पटवारी की बयानबाजी अनुचित है और लोधी समाज इसका विरोध करता है। उन्होंने जीतू पटवारी पर FIR दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे। लालबर्रा: जनपद पंचायत लालबर्रा में निर्धारित 6 मार्च को होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम अधिकारियों ने 3 मार्च को अचानक स्थगित कर दिया जिससे 430 जोड़ों का विवाह अधर में रह गया। इस फैसले पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई और गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थगित करने की सूचना जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। सभापति धनेंद्र नगपुरे ने मांग की कि दोषी अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। बालाघाट: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर 6 मार्च को यातायात पुलिस ने शहर में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान हूटर फ्लैश लाइट गलत नंबर प्लेट और वीआईपी स्टिकर का दुरुपयोग करने वाले 220 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने ₹83000 समन शुल्क वसूला और अवैध नंबर प्लेट वाले 11 फ्लैश लाइट लगे 4 तथा निजी वाहनों में हूटर लगाने वाले 2 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। बालाघाट: जिले में अवैध सट्टा जुआ और शराब बिक्री पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के निर्देश पर 5 मार्च को थाना हट्टा पुलिस ने ग्राम पाथरी से हट्टा की ओर हो रही शराब तस्करी की सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में शानू राऊत और शुभम भारद्वाज (निवासी ग्राम खैरी थाना कोतवाली) शामिल हैं। पुलिस ने 72 लीटर देसी शराब और एक एक्टिवा स्कूटी (कुल कीमत ₹91000) जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। बालाघाट: ग्राम पांडरवानी मिरगपुर स्थित डी.पी. राय की निजी मैंगनीज खदान में मजदूर आयुष लिल्हारे की मौत के मामले की जांच की मांग उठी है। राष्ट्रीय ओबीसी एससी/एसटी क्रांति मोर्चा ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। 11 फरवरी को 10 टन का पत्थर गिरने से हादसा हुआ जिसमें आयुष लिल्हारे गंभीर रूप से घायल हुआ। इलाज के दौरान भंडारा ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि खदान प्रबंधन ने घटना छिपाने की कोशिश की। मोर्चा ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।