Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Mar-2025

उमंग सिंघार पर पत्नी ने लगाए आरोप गर्लफ्रेंड की हत्या को सुसाइड घोषित करवाया गर्लफ्रेंड की हत्या को सुसाइड घोषित करवाया नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी पत्नी प्रतिभा मुदगल ने सुप्रीम कोर्ट में 142 पन्नों की याचिका दाखिल कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि सिंघार ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज की हत्या को एक आईपीएस अधिकारी की मदद से आत्महत्या में तब्दील करवा दिया। मामला 2021 का है जब सोनिया का शव सिंघार के बेडरूम में मिला था। प्रतिभा ने मामले में पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं। याचिका में बताया गया है कि सोनिया के बेटे आर्यन ने 18 मई 2021 को डीजीपी को एक अभ्यावेदन दिया था जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि उनकी मां की हत्या की गई थी। आयोग ने बुधवार रात को दो एग्जाम के रिजल्ट घोषित मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार रात को दो एग्जाम के रिजल्ट घोषित किए। आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 158 पदों के लिए 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि मेंस के लिए 87 फीसदी कैटेगरी में 3866 उम्मीदवार और प्रोविजनल 13 फीसदी कैटेगरी में 828 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस प्रकार कुल 4694 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। एमपी समेत 6 राज्यों का वॉन्टेड तामराज गिरफ्तार गुजरात पुलिस ने 10 सालों से फरार ताम्रध्वज उर्फ ​​तामराज को गिरफ्तार कर लिया। ताम्रध्वज रेप के दोषी आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं का कट्टर अनुयायी है। वह आसाराम के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई लोगों की हत्या और जानलेवा हमलों के मामले में 6 राज्यों में वांटेड था। इतना ही नहीं उस पर हरियाणा सरकार ने 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा है। पवन रघुवंशी को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया भोपाल में बुधवार को ऐशबाग थाने में पदस्थ एएसआई पवन रघुवंशी को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है। खास बात ये है कि पुलिस की टीम ने ही ये कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसी मामले में ऐशबाग थाना टीआई जितेंद्र गढ़वाल समेत 4 लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल ये मामला हाल ही में भोपाल में पकड़ाए ठगी के एक कॉल सेंटर से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि इस मामले के आरोपियों में से एक आरोपी मुइन खान को बचाने के एवज में एएसआई ने उससे 25 लाख रुपए में डील की थी। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर उत्तर भारत से आ रही हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में रात के साथ दिन में भी ठंडक घुल गई है। इससे कई शहरों में पारा लुढ़क गया है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में बुधवार को 4.7 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 26.9 डिग्री पर आ गया। इंदौर में 28.4 डिग्री ग्वालियर में 27.9 डिग्री उज्जैन में 28.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।