Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Mar-2025

देहरादून जनपद के नवनियुक्त सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने देहरादून एसडीएम सदर हरी गिरी के साथ देहरादून के जिला अस्पताल यानी कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण किया। इस बात पर देहरादून के नवनियुक्त सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि दून अस्पताल में कोरोनेशन अस्पताल के मुकाबले ज्यादा मरीज़ आते हैं क्योंकि वहां पर बेहतर सुविधाएं हैं लेकिन धीरे धीरे कोरोनेशन अस्पताल को भी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम कोरोनेशन अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को पूरा कर सकें और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भी वहां पर लाया जाए जिसके बाद जनता का रुझान कोरोनेशन अस्पताल की तरफ बढ़ेगा। 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल और मुखवा का दौरा प्रस्तावित है जिसे लेकर धामी सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। वहीं इस बात पर भाजपा से धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि हम उत्तराखंड वाले बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड के विकास के लिए स्वयं संज्ञान लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शीतकालीन चारधाम यात्रा का प्रचार करने की दृष्टि से प्रधानमंत्री का दौरा देखा जा रहा है और जब प्रधानमंत्री मुखवा में आयेंगे तो निश्चित तौर पर यह अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकेगा। बीजेपी मुख्यालय मे बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कौठारी ने प्रेसवार्ता मे बताया कि 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। रूडकी पहुँची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को आज रूडकी के दोनों प्रेस क्लब के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया l आपको बता दे कि 3 दिनों पहले नगर निगम रूडकी की बैठक के दौरान के दौरान मेयर और रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा रूडकी के पत्रकारों को बैठक में कवरेज के लिए नही जाने दिया गया था जिसको लेकर पत्रकार समाज मे भारी रोष व्याप्त है जिसके चलते आज सभी पत्रकारों ने रूडकी के एक कार्यक्रम में पहुँची विधायक सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को एक ज्ञापन सौंपा और विधायक प्रदीप बत्रा पर उचित कार्यवाही करने की बात कही वही ऋतु खंडूरी ने सभी पत्रकारों को इस सम्बंध में उचित कार्यवाही की बात कही l गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल पहाडी से चटटान टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। बुधवार को 10 बजे करीब गोविन्दघाट पुलना सड़क पर निर्मित मोटर पुल चटटान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे हेमकुण्ड साहिब फूलों की घाटी के साथ साथ पुलना व भ्यूडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है। इसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनन्दा नदी के उस पास फस गए हैं जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ तहसील प्रशासन स्वास्थ्य विभाग लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है।