राजनीतिक बयानबाजी शुरू रामेश्वर बोले अगर चुनौती दी तो मुसीबत में पड़ जाओगे अगर चुनौती दी तो मुसीबत में पड़ जाओगे पवित्र रमजान की सोमवार से शुरुआत हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर रमजान में सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से सामान खरीदने का मैसेज वायरल हो रहा है। इसे लेकर मध्यप्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसे नफरती लोगों का काम बताया। वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुओं को चुनौती मत दो। अगर चुनौती दी तो मुसीबत में पड़ जाओगे। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के साथ रुद्राक्ष महोत्सव का समापन कुबेरेश्वर धाम पर चल रहे 7 दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का सोमवार को श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र के साथ समापन हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती थी। पिछले 7 दिन में यहां 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की दावा आयोजकों ने किया था। सोमवार को यहां समापन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। उन्होंने व्यास पीठ का पूजन कर कल्याणी बहनों के पुनर्विवाह के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। सतना में 5 बड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग की रेड सतना में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ 7 बड़े कारोबारियों के घर और दफ्तरों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 6 बजे 50 गाड़ियों से टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के रामकुमार सुरेशकुमार समेत नरेश गोयल सुनील सेनानी अतुल मेहरोत्रा और हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल रामू के ठिकानों पर पहुंची। रेलवे कॉन्ट्रेक्टर महरोत्रा बिल्डकॉन के यहां भी टीम पहुंची है। यह कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। इनके अलावा फ्लोर मिल संचालक संतोष गुप्ता पर भी दबिश दी गई है। आसाराम के इलाज के लिए टीम उसके आश्रम जाएगी नाबालिग और महिला से रेप केस में सजा काट रहा आसाराम इंदौर में एक दिन रुकने के बाद सोमवार को फिर उज्जैन लौट आया। वो उज्जैन के आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म कराने पहुंचा। इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच किसी ने अस्पताल से बाहर आते समय उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में आसाराम काफी थका हुआ नजर आ रहा है। वहीं वह व्हील चेयर पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। इंदौर-जबलपुर संभाग में गर्मी ज्यादा मार्च में गर्मी का असर तेज हो गया है। इंदौर-जबलपुर संभाग के शहरों में पारा 35 डिग्री के पार चल रहा है। सोमवार को सिवनी खंडवा और खरगोन में तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रहा। भोपाल-उज्जैन में भी सूरज के तेवर तीखे रहे। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से पारे में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर अपनी पीड़ा रखेंगे ग्वालियर में पद्म विभूषण सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां 100वें तानसेन समारोह में अपनी अनदेखी किए जाने से दुखी नजर आए। उन्होंने कहा कि दुनिया मुझे कंसर्ट के लिए बुलाती है लेकिन अपने ही प्रांत और शहर में आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति विभाग ने मुझे नहीं बुलाया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर अपनी पीड़ा रखेंगे। पीएमओ संसद भवन बड़े मंदिरों में लगेगी वैदिक घड़ी उज्जैन की शासकीय जीवाजी वेधशाला में स्थापित देश की पहली वैदिक घड़ी के लोकार्पण के बाद अब विक्रमादित्य वैदिक दीवार घड़ी जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और नए संसद भवन में लगाई जाएगी। हाल ही में भोपाल में हुई ग्लोबल समिट में वैदिक घड़ी के छोटे स्वरूप को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट किया। इस तरह की 100 से अधिक वैदिक घड़ियों को बनाकर देश-विदेश में भेजा जाएगा। सीहोर के बकतरा गांव में युवती से छेड़छाड़ सीहोर के बकतरा गांव में 27 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जब युवती के माता-पिता ने बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पीड़िता और उसके माता-पिता ने बताया कि बकतरा गांव के दो आरोपियों ने युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती ने मदद के लिए माता-पिता को पुकारा। इस पर आरोपियों ने तीनों को घर में बंद कर मारपीट की। इस हमले में माता-पिता को सिर में गंभीर चोट आई है। मछली पकड़ने वाली कावेरी का नेवी में सिलेक्शन नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में पिता का कर्ज उतारने के लिए मछली पकड़ने वाली कावेरी का इंडियन नेवी में सिलेक्शन हो गया है। जनवरी 2024 में उसे भारतीय नौसेना में खेल कोटे से पेटी अफसर के पद पर नौकरी मिली। ट्रेनिंग खत्म करने के बाद कावेरी की फरवरी माह में कोच्चि में ज्वॉइनिंग हुई है। ज्वॉइनिंग के बाद घर आने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।