दवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के श्पुलिस से कमलनाथ की धुलाईश् वाले बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। छिंदवाड़ा में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद बंटी साहू का पुतला फूंका। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनसे माफी मांगने की मांग की है। कांग्रेस नेता रैली निकालकर कंट्रोल रूम पहुंचा। यहां एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा कि कमलनाथ पर उंगली उठी तो लाशें बिछ जाएगी। वही कांग्रेस विधायक सुनील उइके ने कहा कि बंटी साहू जनता के बनाये हुए सांसद नहीं कलेक्टर एसपी के बनाये हुए सांसद है। । दरअसल दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हर्रई में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों और टीआई को चेतावनी देते हुए कहा था कि टीआई कहां है कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे हमारा भी समय आएगा। आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। कमलनाथ के इस बयान पर छिंदवाड़ा के बीजेपी सांसद बंटी साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनको सोचना चाहिए जब छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे?