US प्रेसिडेंट बोले- आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बहस के बाद व्हाइट हाउस से बाहर निकाल दिया गया। दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को करीब 10 मिनट तक तीखी बहस हुई थी। Media रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद यूक्रेन के डेलिगेट्स ओवल ऑफिस से निकलकर दूसरे कमरे में चले गए थे। अमेरिकी टीम वहीं रुकी रही। इस दौरान ट्रम्प ने उपराष्ट्रपति वेंस विदेश मंत्री रुबियो और NSA माइक वाल्ट्ज से बातचीत की। चर्चा के दौरान ट्रम्प ने कहा कि जेलेंस्की बातचीत की हालत में नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने माइक वाल्ट्ज और रुबियो से कहा कि वे जाकर खुद जेलेंस्की को कह दें कि उनके जाने का वक्त हो गया है। ये दोनों अधिकारी वहां पहुंचे तो जेलेंस्की ने उनसे कहा कि वे चीजों को ठीक कर सकते हैं। जेलेंस्की ने फिर से ट्रम्प के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर की लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया गया। दोनों नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली थी जिसे रद्द कर दिया गया। भाजपा नेता बोले- आतिशी शूर्पणखा जैसी दिल्ली में महरौली से भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने सदन में विपक्ष की नेता आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गजेंद्र ने आतिशी की तुलना शूर्पणखा से की। शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए गजेंद्र ने कहा- रामायण में रावण और कुंभकर्ण मारे गए लेकिन शूर्पणखा बच गई। इसी तरह दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का राजनीतिक करियर खत्म हो गया लेकिन आतिशी जीत गईं। वह शूर्पणखा जैसी हैं। मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया मणिपुर के कांगपोकपी और कामजोंग जिलों से सुरक्षा बलों ने 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कांगपोकपी के बिमपराओ से गिरफ्तार किए गए 4 लोग बैन कुकी नेशनल फ्रंट के लिए काम कर रहे थे। इससे पहले शुक्रवार को कामजोंग जिले के कुलतूह गांव (भारत-म्यांमार सीमा के पास) से सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सक्रिय सदस्य को भी पकड़ा था। जिसके पास से एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद हुआ था। मोहाली में गैंगस्टर-पुलिस में एनकाउंटर मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने संयुक्त अभियान में कुख्यात गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर घग्गर पुल के पास हुई जहां पुलिस और मैक्सी के बीच मुठभेड़ हुई। गिरफ्तारी के दौरान मैक्सी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें मैक्सी के बाएं पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल मोहाली ले जाया गया है। हिमाचल में बर्फबारी 600 सड़कें बंद देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी जारी है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में 3 दिन से भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। 3 मार्च को फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं 5 और 6 मार्च को प्रदेशभर में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक प्रदेश में तीन दिन की बर्फबारी से 650 से ज्यादा सड़कें और 2300 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया। कांगड़ा और कुल्लू जिले में बादल फटने से आई बाढ़ में 10 से ज्यादा गाड़ियां बह गईं। अजमेर बंद के दौरान ई-रिक्शा ड्राइवर को थप्पड़ जड़े अजमेर बंद के दौरान हाथों में लाठी-डंडे लेकर हिंदूवादी संगठनों के लोग बाजार बंद कराने निकले। रास्ते में कई जगह टेम्पो ई-रिक्शा के पहियों की हवा निकाली। सवारियों को गाड़ियों से उतरवाया लिया। एक जगह तो ई-रिक्शा ड्राइवर से तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाद एक व्यक्ति ने ड्राइवर को कई चांटे जड़ दिए। साथ के लोगों ने बीच-बचाव किया। बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में शनिवार को अजमेर बंद है। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर यह निर्णय लिया गया है। दरगाह बाजार में कुछ दुकानें खुली मिली थीं। दुकानदारों से उन्हें अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की गई। 124 से ज्यादा संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। उत्तराखंड एवलांच अब तक 47 मजदूर बचाए गए उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी को सुबह 7:15 बजे एवलांच आया। बर्फ का पहाड़ खिसका जिसकी चपेट में 55 लोग आ गए। कल रात 8 बजे तक 33 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया था। 14 लोगों को आज सुबह निकाला गया। 8 लोगों की तलाश जारी है। चमोली के DM संदीप तिवारी ने बताया- सेना के 4 हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है। 7 लोगों को जोशीमठ अस्पताल लाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना ITBP BRO SDRF और NDRF के 200 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं। घटना बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर दूर चमोली के माणा गांव में हुई है।