Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Mar-2025

MP में BJP नेत्री बोली खत्म करो ये आरक्षण फारक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का एक वीडियो सामने आया एमपी के रीवा में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर कर रहीं हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि ये आरक्षण फारक्षण खत्म करो. जानकारी के अनुसार एक महिला सरपंच अपनी पंचायत में पदस्थ सचिव की शिकायत लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पास पहुंची थी. सरपंच की कहीं सुनवाई न होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल नाराज हो गईं. नीता कोल का इस मामले पर नाराजगी जताते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में नीता कोल कहती नजर आ रहीं हैं कि आप मेरे पास आओगे मैं डायरेक्ट सचिव तो नहीं बदल सकती. मैं सीईओ का ऑर्डर ही करूंगी न. जब सीईओ आदेश दे नहीं रहा प्रशासन इतना मजबूर है तो काहे के लिए आरक्षण क्या है आरक्षण का लाभ खत्म करो ये आरक्षण फारक्षण.. ऐसे निर्वाचन से क्या मतलब है. भोपाल में बनेगा कन्वेंशन सेंटर 4 जगह देखी जमीन सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की है। ये इतना बड़ा होगा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजन आसानी से हो सके। इसके लिए जेल पहाड़ी खुदागंज बरखेड़ी बजायफ्त और कालापानी में जमीन देखी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह यहां विजिट भी कर चुके हैं। मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी। समापन पर सीएम डॉ. यादव ने भोपाल में कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की थी बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां मुरैना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले उसी इलाके के बदमाश हैं। वह अपने साथियों के साथ आया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश श्याम गोगाई और उसके साथी फरार हैं। हत्या की वजह सरपंची के चुनाव का विवाद बताया जा रहा है। वारदात सिलायथा गांव में शुक्रवार शाम करीब 6 की है। युवक का नाम ध्रुव यादव है। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस-पीएस और आयुष्मान सीईओ को नोटिस राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भास्कर एप की खबर पर एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव संदीप ठाकुर और आयुष्मान सीईओ योगेश भरसट को नोटिस जारी किया है। सभी से 7 दिनों में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। दरअसल 12 फरवरी को पब्लिश खबर में भास्कर ने बताया था कि मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के सर्जरी पार्ट की तस्वीरें ली जाती हैं। इन्हें आयुष्मान के ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम( TMS) पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इंदौर में BRTS: पूरी रात में सौ मीटर हटाई रैलिंग इंदौर में शुक्रवार रात 11.30 बजे से बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को हटाने का काम शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद रात में नगर निगम के 50 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम जीपीओ चौराहे पर जमा हुई। पहले दिन करीब 7 घंटे शनिवार सुबह 6 बजे तक काम चला। जोन क्रमांक 11 के जोनल अधिकारी गीतेश तिवारी ने बताया कि नगर निगम की टीम ने जीपीओ से शिवाजी वाटिका की ओर करीब सौ मीटर की रैलिंग हटा दी गई। बाकी हिस्से की रैलिंग आज रात से हटाई जाएगी। होली के बाद एमपी में हीटवेव पारा 2-3 डिग्री बढ़ेगा प्रदेश में 15 मार्च के बाद हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने लगेगी। वहीं दिन-रात का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहेगा। इस दौरान ग्वालियर-चंबल सबसे गर्म रहेंगे जबकि भोपाल इंदौर-उज्जैन में मावठा गिर सकता है। मार्च से गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है। अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन तक हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। हालांकि अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है। इस कारण 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है। सौरभ शर्मा ने नहीं कबूला-कैश और गोल्ड किसके भोपाल के मेंडोरी में इनोवा कार से जब्त किए गए 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो गोल्ड के मामले में सबसे अहम किरदार चेतन सिंह गौर बनेगा। अब तक लोकायुक्त ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग सौरभ शर्मा से यह कबूल नहीं करा सके हैं कि यह सोना और कैश उसका है। ऐसे में आयकर प्रोविजन के आधार पर चेतन सिंह गौर पर ही सारी जिम्मेदारी आएगी। भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर जड़ा ताला भोपाल के सुभाष नगर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ताला लग गया। मकान मालिक का कहना है कि दफ्तर का किराया और बिजली बिल नहीं भरा है। मकान मालिक दिलीप मंगलानी ने बताया आम आदमी पार्टी ने मेरा मकान किराए पर लिया था। 4-5 महीने हो गए जिसमें से दो महीने का किराया बड़ी मुश्किल से दिया। फिर तीन महीने से किराया दिया ही नहीं। फोन लगाते हैं तो कहते हैं आ रहे हैं। ये रात में आकर चोरों की तरह बिना पूछे आधा सामान निकाल कर ले गए। पीथमपुर में अबतक यूका का 2430 किलो कचरा जला पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का 10 टन केमिकल वेस्ट जलाने की प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी है। हर घंटे 135 किलो वेस्ट जलाया जा रहा है। शनिवार सुबह 10 बजे तक 2430 किलो कचरा जलाया जा चुका है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से प्रक्रिया शुरू की गई थी। रातभर प्लांट चलता रहा। यह प्रक्रिया 3 मार्च तक चलेगी