बालाघाट। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का १ मार्च को रेंजर कालेज के मैदान में किसान सम्मेलन एंव दिव्यांगजनो को उपकरण प्रदान के लिए पहुचे। इस कार्यक्रम में भीड़ दिखाने के लिए जिले की सभी तहसील व ब्लाको के लिए २९० बसो को अधिग्रहण किया गया और इन ग्रामों में सुबह से ही एक एक बसो को भेजकर सीएम कार्यक्रम में जनसैलाब दिखाने के लिए जनता को ढोकर बालाघाट के उत्कृष्ट विघालय मैदान तक पहुचाया जा रहा है। यहां तक की उनसे सरपंचो के द्वारा यह कहा गया है कि बालाघाट मे सीएम के कार्यक्रम में चलना है। जिस वजह से उन्हे बालाघाट बस में आना पड़ रहा है। लेकिन जनता तो बालाघाट बसो में बैठकर आ रही है। लेकिन उन्हे खाने के लिए मात्र एक पैकेट 3 पूड़ी और आलू की सब्जी अचारपेड़ा पैक करके लिए दिया जा रहा है। जिसे वास्तविक रूप से जब देखा गया और दूर दराज से कार्यक्रम में पहुचे ग्रामीणो ने बताया कि यह पैकेट 28फरवरी की रात मे बनाया गया खाना है जिसके चलते आलू की सब्जी मे फफूंद लग गई है। वही इस कार्यक्रम में पहुचे ककोड़ी दहगड़वा बैहर क्षेत्र के पहुचे ग्रामीणो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एैसा खाना जो पेकेट में पेक करके दिया जा रहा है जिसे खाने से स्वास्थ्य खराब हो सकती है। वही दूसरी ओर यह भी देखा गया कि जो गर्मी के मौसम में यदि गले में ठंडा पानी पीने से गले का कंठ गिला हो जाता है। लेेकिन उत्कृष्ट विघायल मैदान में तेज धूप में ही पानी के पाऊचो की बोरियां को रख दिया गया है जिससे वह धूप के चलतेे गर्म होने के करण ठंडा पानी पीने की बजाए ग्रामीणो को गर्म पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है