भारतीय संस्कृति और सभ्यता विदेश में भी काफी पसंद की जा रही है भारत दर्शन पर आए हंगरी फ्रांस ऑस्ट्रेलिया ग्रीस थाईलैंड कजाकिस्तान सर्बिया और सिलोनिया के कलाकारों ने ऋषिकेश और मसूरी के दृश्यों को कैनवास पर उतार कर अपनी हुनर का परिचय दिया विदेशी पेंटरों द्वारा यहां की खूबसूरत वादियों को अपने विशेष अंदाज में बनाया गया है एक होटल के सभागार में आयोजित आर्ट गैलरी में सभी कलाकारों द्वारा बनाई गई चित्रों की प्रदर्शनी की गई जिसमें ऋषिकेश और मसूरी की पेंटिंगों को दिखाया गया विदेशी कलाकारों द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शनी को देखकर दर्शन मंत्र मुग्ध हो गए l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन पर कहा की पूरा प्रशासन सजग है हमने सभी तैयारियाँ कर रखी है आपदा प्रबंधन लगातार सभी विषय पर नज़र बनाये रखा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ ITBP BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे है। बद्रीनाथ माणा के पास सीमा सड़क पर ग्लेशियर टूटने की सुचना प्राप्त हुई है ।बीआरओ के अनुसार मजदूरों के केम्प के पास ग्लेशियर टूटा है जिसमें अभी भी 47 मजदूर फँसने की समाचार आ रही है एसडीआरएफ ने हाई एल्टीट्यूड की टीम को अलर्ट पर रखा गया है वही 10 लोगो की एक टीम रवाना कर दी गई हैं । बद्रीनाथ धाम के समीप स्थित माना गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के तहत काम कर रहे 57 मजदूर के मलबे में दबने के समाचार मिले है। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि शेष 47 मजदूरों की तलाश जारी है चारधाम की तिथियां घोषित होने के बाद अब प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। इसी के चलते अब परिवहन विभाग भी श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर बेहतर सुविधाओं को जुटाने में लगा हुआ है। इसको लेकर आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन द्वारा बसों की व्यवस्था की जा चुकी है साथ ही ग्रीन कार्ड यात्रा शुरू होने से एक माह पूर्व ही शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिवहन की चेक पोस्टों को भी रीबील्ड किया गया है साथ ही वाईफाई युक्त करने के साथ ही चेकिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को हरिद्वार ऋषिकेश में अनावश्यक न रुकना पड़े। रूड़की के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक रबर फैक्ट्री में आज सुबह अचानक भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों का नुकसान बताया गया है वही मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि मनीष जैन निवासी दिल्ली की रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में रबड़ की फैक्ट्री है जिसमें टायरों के ऊपर चढ़ने की लेयर बनाई जाती है। आज सुबह किसी ने देखा कि फैक्ट्री के अंदर से धुंआ उठ रहा है तो उसके द्वारा अन्य लोगों को बताया गया और साथ ही सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। इसके बाद और भी गाड़ियों से पानी मंगवाया गया पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त दिखा असर सीमांत छेत्र में सर्दी और शीतलहर का सितमविंटर डेस्टिनेशन औली से लेकर ज्योतिर्मठ नगर तक हो रही बर्फबारी पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अगले 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी हिम क्रीडा स्थली औली में हो रही भारी बर्फबारी नीति माणा घाटी के ऊपरी इलाकों का भी जन संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से फिलहाल कटा है l पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले 24घंटो से लगातार बारिश और बर्फबारी का सितम जारी है बात अगर चमोली जनपद की करें तो यहां बद्रीनाथ धाम फूलो की घाटी हेमकुंड साहिब चिनाप वेली खिरो घाटी सहित धौली गंगा घाटी के सुरईथोटा से आगे देश के प्रथम सरहदी पर्यटन गांव नीति तक ऋतु प्रवासी गांवों में जबरदस्त हिमपात होने की खबर है