Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Feb-2025

देश में पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू छिंदवाड़ा से लिए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू से पालतू बिल्लियों की मौत के बाद चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। 30 दिन के लिए मटन-चिकन और अंडों की खरीदी-बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही संक्रमित क्षेत्र की सभी मटन और चिकन की दुकानों को सील कर दिया गया है। दरअसल जिले में पिछले दिनों करीब 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद 15 जनवरी को 4 और 22 जनवरी को 3 बिल्लियों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए थे। 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में इनमें से दो पालतू बिल्लियों के सैंपल H5N1 (बर्ड फ्लू) पॉजिटिव मिले थे। देश में ऐसा पहली बार है जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है। किसान आंदोलन 24 घंटों में स्थगित हो गया आउटर रिंग रोड के विरोध सहित अपनी कई मांगों को लेकर गुरुवार से इंदौर में शुरू हुआ भारतीय किसान संघ का किसान आंदोलन 24 घंटों में स्थगित हो गया। दरअसल धरना शुरू होने के बाद अलग-अलग दौर में प्रशासन और किसान नेताओं में चर्चाओं का दौर चलता रहा। रात को किसानों ने दाल-बाटी बनाकर पार्टी भी मनाई। फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बैठक हुई जिसमें ज्वाइंट सर्वे को तत्काल बंद करने सहित अन्य शर्तों पर किसान माने और अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित कर दिया। बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार मध्यप्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। 2 मार्च से पश्चिम-उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। खासकर 4 मार्च से इंदौर ग्वालियर चंबल हिस्से में कहीं-कहीं मौसम बदला हुआ रह सकता है। इससे पहले दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 10 टन कचरे को जलाने में तीन दिन लगेंगे भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाया जाएगा। रामकी एनवायरो फैक्ट्री के इंसीनरेटर में पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरे को जलाने में तीन दिन लगेंगे। पीथमपुर में इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों के पुलिसकर्मी तैनात हैं। भोपाल में बीएमडब्ल्यू कार ने ऑटो में टक्कर मारी भोपाल के एमपी नगर अंबेडकर ब्रिज पर गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से लोडिंग ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार चालक और हैल्पर कांच टूटने के बाद सड़क पर गिरे। दोनों को गंभीर चोट आई हैं। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। देवास में होगा ई-व्हीकल के ग्रेफाइट एनोड का निर्माण इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी में इस्तेमाल होने वाला ग्रेफाइट एनोड अब मध्यप्रदेश के देवास में ही बनेगा। भोपाल में 24-25 फरवरी को हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान इलेक्ट्रो ग्रेफाइट (एचईजी) ने मध्यप्रदेश सरकार के साथ करार किया है। देवास के सिससौदा इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी 1800 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट का निर्माण करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि अगले साल तक ग्रेफाइट एनोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। अमित दीवान सुसाइड केस में भाजपा नेता के बेटे गिरफ्तार नर्मदापुरम में अमित दीवान के आत्महत्या मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता के पुत्र विकाश शिवहरे और आकाश शिवहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी देहात थाना पुलिस ने बुधनी से की। दोनों भाइयों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। रीवा के लोकायुक्त कार्यालय में आग कई दस्तावेज जले रीवा के लोकायुक्त कार्यालय में गुरुवार रात आग लग गई। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गार्ड शिवलाल साकेत ने बताया- सबसे पहले कांच टूटने की आवाज सुनाई दी। लगा कि कोई चोर घुस आया है। मौके पर जाकर देखा तो आग लगी थी। दफ्तर में रखा पुराना रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया। रीवा का लोकायुक्त कार्यालय शिल्पी प्लाजा में है।