इसे कहते हैं… महादेव का न्याय! जिस जगह की वारदात उसी जगह से 2 साल बाद गिरफ्तार दो साल पहले 13 फरवरी 2023 को महादेव यात्रा से लौटते समय महाराष्ट्र के चंद्रपुर निवासी सूरज मेश्राम का सतघघरी में अज्ञात लोगों से विवाद हुआ। आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और मोबाइल व 4000 रुपये छीनकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सूरज इलाज के लिए नागपुर एम्स में भर्ती हुआ जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर सूरज के मोबाइल को ट्रैक किया। दो साल बाद 2025 के महादेव मेले में आरोपी फिर पहुंचे और यहीं पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने चार आरोपी सुभाष उमेश सुलेचना और प्रिया पवार को हिरासत में लिया गया जिन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। जिस यात्रा के दौरान अधर्म हुआ वहीं न्याय भी मिला—इसे महादेव का न्याय कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इन्वेस्टर मीट को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन सरकार पर साधा निशाना पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुवार को चार दिवसीय दौरे छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान वह चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम और बैठक में सम्मिलित होंगे। इमली खेड़ा स्थित सीआईआई प्रशिक्षण केंद्र में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के बाद इसका जमीनी क्रियान्वयन कितना होता है यह देखना जरूरी है। कमलनाथ ने मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्वेस्टर मीट केवल घोषणाओं तक सीमित रहती है और रोजगार सृजन में विफल होती है। उन्होंने सवाल किया कि जब तक नए उद्योग नहीं लगेंगे तब तक रोजगार कैसे मिलेगा? उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों की इन्वेस्टर मीट से किसी को भी कोई रोजगार नही मिला है। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के रेशे और जीडीपी में भी चिंता व्यक्त की है उसके उपरांत कमलनाथ और पूर्व सांसद नकूलनाथ ने बजाज सर्विस टेक्निकल एक्सीलेंस प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया। सांसद बंटी विवेक साहू ने पांढुर्णा को दी 53.50 लाख की विकास सौगात सांसद बंटी विवेक साहू ने अपनी सांसद निधि से पांढुर्णा में 53.50 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें नगर पालिका परिषद पांढुर्णा को 33.50 लाख ग्राम तिगांव में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख और टेकरी वार्ड क्रमांक 06 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये शामिल हैं। नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण और रिकोटिंग कार्यों के लिए भी निधि स्वीकृत की गई है। यह राशि लंबे समय से स्थानीय निवासियों की मांगों को पूरा करने के लिए स्वीकृत की गई है जिससे क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास कार्य संभव हो सकेंगे। ग्रामीण विकास के कार्यों में धीमी गति पर कलेक्टर ने जताई नाराज़गी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद/विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मनरेगा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अधिकारियों को ग्रामीण विकास के कार्यों में गति लाने की सख्ते हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने मनरेगा रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा सहित अन्य योजनाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारी से चर्चा दिशा निर्देश जारी किए। दो बाइक सवार आपस मे टकराए तीन युवक गम्भीर रूप से घायल तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्सीढाना में गुरुवार को दो बाइक सवार की आमने सामने की टक्कर तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रातेड़ के दो युवक अपने दोपहिया वाहन से भुरा-भगत महादेव मेले जा रहे थे। तभी ग्राम कुर्सीढाना के पास दूसरी बाइक सवार से टकरा गए। जिसमे दोंनो बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल हो गए।तत्काल स्थानीय लोगों ने उन्हें तामिया के स्थानीय अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी तीनो घायलो को जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया गया। जहाँ सभी घायलों का उपचार जारी है। चना मसूर एवं सरसों के पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च शासन के निर्देशानुसार रबी वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर चना मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। और उपार्जन कार्य 25 मार्च से 31 मई तक किया जायेगा। शासन द्वारा निर्धारित उपार्जन नीति के अनुसार चना 5650 रूपये प्रति क्विंटल मसूर 6700 रूपये प्रति क्विंटल एवं सरसो 5950 रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जायेगा। उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक जिले में गेहूं के लिये 1782 चना के लिये 14 मसूर के लिये 9 और सरसों फसल के लिये 33 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चना मसूर एवं सरसो उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 10 मार्च 2025 तक गेहूँ के लिये निर्धारित सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं पर किया जा रहा है। मार्च में खुले रहेंगे निगम के वसूली काउंटर बकायेदारों पर होगी कार्रवाई नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने गुरुवार को निगम सभाकक्ष में राजस्व समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति को देखते हुए होली को छोड़कर मार्च के सभी अवकाश दिनों में वसूली काउंटर खुले रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संपत्ति कर जलकर और भूमि भवन किराया वसूली की समीक्षा कर बकायादारों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। दुकान किराया न चुकाने वालों की दुकानों में ताले लगाने और प्रीमियम बकाया होने पर आवंटन निरस्त करने को कहा। जलकर बकाया होने पर नल कनेक्शन काटे जाएंगे। वार्ड एआरआई को 31 मार्च तक वसूली का लक्ष्य दिया गया वहीं संपत्ति कुर्क कर बकाया राशि खसरे में दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए। नए सत्र की पाठ्य सामग्री को लेकर प्राचार्यों की बैठक आयोजित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने आशासकीय स्कूल संघ के सभी प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा हुई। इस बैठक में तय किया गया कि किताबें खुले बाजार में मिलें या एक निश्चित स्थान पर पुस्तक मेला लगाया जाए इस पर सभी स्कूलों से सुझाव मांगे गए हैं। प्राप्त सुझावों के आधार पर कलेक्टर आगे की रूपरेखा तय करेंगे जिससे छात्रों को पाठ्य सामग्री प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू प्रशासन ने किए सख्त इंतजाम मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार से 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। छिंदवाड़ा और पांढुरना जिले के 162 परीक्षा केंद्रों पर 27501 में से 21041 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में 25958 नियमित और 1543 स्वाध्यायी छात्र शामिल हुए। जिला समन्वयक अवधूत काले ने बताया कि नकल रोकने के लिए प्रशासन ने 24 उड़नदस्ते तैनात किए हैं जिनमें 4 जिला स्तर और 20 विकासखंड स्तर पर निगरानी कर रहे हैं। एसडीएम सुधीर जैन ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल तैनात है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो रही है और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित महापौर विक्रम आहके की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को निगम सभाकक्ष बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था कचरा प्रबंधन शौचालयों की स्थिति नागरिक सहभागिता और जनजागरूकता अभियानों पर चर्चा की गई। जिसमे विशेष रूप से सफाई अभियान और नए जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया। नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग की अपील करते हुए सिटीजन फीडबैक को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। महापौर के मार्गदर्शन में नगर निगम छिंदवाड़ा सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध है और स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करेगा।