प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम को लेकर वन विभाग तैयार है। प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन ने बताया कि प्रदेश में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है। विभाग की ओर से नवंबर माह से जागरूकता का कार्यक्रम शुरू किया गया था। विभाग की ओर से अबतक 4800 जागरूकता के कार्यक्रम किए गये हैं। इसके अलावा वनाग्नि की रोकथाम को लेकर 1438 क्रू स्टेशन बनाए गए साथ ही विभाग में स्ट़ाफ भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही विभाग की ओर से इस वर्फ नया एप भी तैयार किया गया है। जिसमें 6500 कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है। इस एप के जरिए रिस्पॉन्स टाईम को कम करने में मदद मिल रही है। बजट सत्र विधानसभा उत्तराखंड के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस लगातार मुखर नजर आ रही है एक ओर कांग्रेस जहां मंत्री के बयान को लेकर लगातार सत्ता पक्ष को घेरने का काम कर रही है तो वही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे कांग्रेस की राजनीति करार देते हुए कहा कि जिस प्रकार से वे इस मुद्दे को उछाल रही है तो इस देवभूमि को तोड़ने वाले मानसिकता का उसको नुकसान उठाना पड़ेगा और 2027 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 19 विधायकों में से शून्य पर पहुंच जाएगी। आरटीओ कार्यालय देहरादून में नवनियुक्त एआरटीओ को लेकर एक मीटिंग रखी गई। जिसकी अध्यक्षता आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने की। इस दौरान आरटीओ ने उनका प्रेजेंटेशन लिया और आरटीओ के नियमों से अवगत भी कराया। जिसको लेकर आरटीओ ने कहा कि नए एआरटीओ परिवहन विभाग में आए थे जिनकी 15 दिन की फील्ड ट्रेनिंग हुई उन्होंने बताया कि आज इनका प्रेजेंटेशन लिया जा रहा है इसके बाद इनकी तैनादी कर दी जाएगी। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में 27 और 28 तारीख को कुछ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है विक्रम सिंह ने आगे कहा कि पहाड़ी जिलों में भारी बारिश इन दो दिनों में हो सकती है वहीं जिला देहरादून में भी कही कही भारी बारिश हो सकती है उसके साथ साथ जो पहाड़ी जिले है चमोली उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग बागेश्वर अल्मोड़ा जैसे जिलों में 3200 मीटर से ऊपर वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी इन दो दिनों में देखने को मिलेगी इसलिए इन दो दिनों में पहाड़ के अधिकाशं जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक आज महाशिवरात्रि के पर्व पर हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जानकी झूला घाट पर पहुंचे। गंगा का जलस्तर कम होने की वजह से सभी श्रद्धालु गंगा के बीच बने टापू पर स्नान करने के लिए चले गए। कुछ ही देर बाद गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। जिससे सभी श्रद्धालु टापू पर फंस गए और अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि आवाज़ सुनकर जानकी झूला घाट के निकट ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवान राजेंद्र सिंह रवि राणा विदेश चौहान पुष्कर रावत महेंद्र चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर श्रद्धालुओं को टापू से सकुशल बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। जान बचाए जाने पर श्रद्धालुओं ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंडवासियों से आग्रह है किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आकर एक उत्तराखंड और एक उत्तराखंडी की भावना से मिलकर कार्य करें l मुख्यमंत्री धामी ने मंच से सख्त लहजे में उन सभी को दिया l संदेश चाहे वह लोग कोई भी हो मंत्री हों सांसद हों विधायक हों या कोई आम उत्तराखंडी ही क्यों न हों सभी से ये कहा कि उत्तराखंड कि एकता के साथ खिलवाड़ करने वालों को हमारी सरकार बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी सभी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा और उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक के समस्या बना हुआ है हालांकि प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक कंट्रोल का प्लान बनाया जा रहा है मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने कहा कि शहर में अभी ट्रैफिक की समस्या है जिसको दूर करने के लिए प्लान तैयार हो गए है फ्लाईओवर के नीचे जो डेड एरिया है उसको इस्तेमाल किया जाएगा शहर में 12 जगह और नई ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी जो जल्द ही लग जाएगी इसके साथ साथ ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए जो संभव होगा वो प्रयास ज़िला प्रशासन के स्तर पर किए जाएंगे।