मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को रील बनाने पर देगी दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि MP सरकार के स्कीम! रील बनाएं 2 लाख तक का इनाम पाएं रील बनाएं 2 लाख तक का इनाम पाएं रील प्रतियोगिता के तहत मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी। इसके लिए प्रतिभागियों को 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाकर सरकार द्वारा निर्धारित लिंक पर अपलोड करनी होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेशभर से प्राप्त रीलों में से सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि गांवों में कचरा न फैले इसके लिए कचरा प्रबंधन पर सभी को मिलकर काम करना होगा। इस उद्देश्य से स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। नेहरू की उद्योग नीति की तारीफ सीएम को दी नसीहत महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भगवान महाकाल का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने पंडित नेहरू की उद्योग नीति की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को इसे अपनाने की सलाह दी। साथ ही ग्लोबल समिट को सफल बनाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग और तेज़ी से काम करने वाले अधिकारियों की जरूरत बताई। इंदौर के कपड़ा व्यापारी का जयपुर में अपहरण इंदौर के कपड़ा व्यापारी का राजस्थान के जयपुर में अपहरण हो गया। एरोड्रम इलाके में रहने वाले व्यापारी पवन जैन की पत्नी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि पति के फोन से अपहर्ताओं ने 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। बता दें पत्नी आरती ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी है। उसी के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फोन पर महिला से अश्लील बातें करने का आरोप नरसिंहपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल पर एक महिला से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगा है। एक वाइज कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें कथित तौर पर संतोष पटेल की आवाज है। वे अपने पद की धौंस जमाकर महिला से मिलने के लिए दबाव बना रहे हैं। कॉल रिकॉर्डिंग मंगलवार रात की बताई जा रही है। बुधवार को इसके सामने आने के बाद संतोष पटेल ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इधर बुधवार शाम को महिला की शिकायत पर तेंदूखेड़ा थाने में संतोष पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 78(1)(ii) में केस दर्ज किया गया है। दशहरा मैदान पर 125 दिवसीय विक्रमोत्सव 2025 का शुभारंभ उज्जैन के दशहरा मैदान पर 125 दिवसीय विक्रमोत्सव 2025 का शुभारंभ शिवरात्रि के मौके पर हुआ। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बकाया 500 रुपए नहीं दिए तो युवक को मार डाला जबलपुर में महज 500 रुपए के लिए 3 सगे भाईयों और उसके साथी ने एक युवक की हत्या कर दी। विवाद के पीछे का कारण काम के बदले 500 रुपए कम देना था। 16 फरवरी को सरेराह अंकित नेमा (30) पर लाठी-तलवार से हमला हुआ था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। 9 दिन तक चले इलाज के बाद 25 फरवरी की रात को उसने दम तोड़ दिया। अंकित नेमा कटंगी बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था। पुलिस ने हत्या के मामले में 25 फरवरी को ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को सभी का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। ग्वालियर में NSUI पदाधिकारी सहित अन्य पर FIR ग्वालियर में बुधवार रात विश्वविद्यालय थाना में NSUI के पदाधिकारी सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। दो दिन पहले NSUI के पदाधिकारी व अन्य रजिस्ट्रार का पुतला दहन करने जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। जहां पुतला छीना-झपटी के दौरान जेयू का सुरक्षाकर्मी झुलस गया था और घटना होते ही NSUI के पदाधिकारी व अन्य भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे बाद सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है। पश्चिम-उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार मार्च के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश के पश्चिम-उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ऐसा हो सकता है। इससे पहले 3 दिन तक दिन-रात का पारा 2 से 3 डिग्री बढ़ा रहेगा। जिससे गर्मी का अहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार 2 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है।