इंदौर में मोबाइल की जिद में 16 साल के लड़के ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। मां ने उसे पिता की सैलरी आने पर नया मोबाइल दिलाने की बात कही थी। लेकिन वह जिद करने लगा। इस पर मां ने कहा कि वह मंगलसूत्र गिरवी रखकर दिला देगी लेकिन वह नहीं माना और जहर पी लिया। जबलपुर में एक शातिर साइबर ठग ने कॉलेज का टीचर बनकर छात्रा को फोन किया और फीस वेरिफिकेशन के नाम पर ओटीपी हासिल कर उसके वॉट्सऐप को हैक कर लिया। इसके बाद छात्रा के दोस्तों को मैसेज भेजकर फीस के लिए पैसे मांगे और हजारों रुपए ठग लिए। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार 42 दिन ही आरटीओ छूट के साथ वाहनों की बिक्री होनी है। वाहन बिक्री का आज (25 फरवरी) आखिरी दिन है। वाहन छूट के 40 दिनों में रिकॉर्ड 25254 गाड़ियां बिक चुकी हैं। हाशिवरात्रि पर्व पर आज रात 2:30 बजे से महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलेंगे। अगले 44 घंटे तक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। वहीं सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है। यह महोत्सव 3 मार्च तक चलेगा। मध्यप्रदेश में हल्की ठंड ने फिर से दस्तक दी है। पिछले 3 दिन से दिन-रात के पारे में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट हुई है। वहीं सोमवार को भोपाल में बादल छाए रहे जबकि पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी बना रहेगा लेकिन इसके बाद र 4 डिग्री बढ़ेगा पारा