MP में 13.43 लाख नौकरियों के करार! एमपी में अंबानी से डबल इन्वेस्टमेंट करेंगे अडाणी पहले दिन 13.43 लाख नौकरियों के करार MP की राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 13.43 लाख नौकरियों की उम्मीद बंधी है। हालांकि ये नौकरियां निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने के बाद मिलेंगी। सरकार की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं। समिट के पहले दिन हुए करारों के बीच नौकरियों की उम्मीद इसलिए भी मजबूत है क्योंकि ज्यादातर निवेश रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में होता दिख रहा है। अवादा ग्रुप ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 50 हजार करोड़ के निवेश का दावा किया है। इससे 60 हजार नई नौकरियों की उम्मीद है। जीआईएस में शामिल होने आ रहे अमित शाह जीआईएस में शामिल होने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं। वह पुराने एयरपोर्ट से मानव संग्रहालय जाएंगे। दोपहर के वक्त पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए हैं। डायवर्सन प्लान यात्री बसों भारी वाहनों और दो-चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग तैयार किया है। मानव संग्रहालय से पांच किमी के दायरे में ड्रोन पर भी पाबंदी लगाई गई है। इंदौर के AI स्टार्टअप को 30 करोड़ की फंडिंग इंदौर के एक स्टार्टअप को 3.3 मिलियन डॉलर (लगभग 30 करोड़ रुपए) की सीड फंडिंग मिली है। यह फंडिंग सिंगापुर की दो प्रमुख कंपनियों ने दी है। यह स्टार्टअप एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सेक्टर में काम करता है। 2022 में शुरू हुए इस स्टार्टअप ने अब तक 15 से ज्यादा एआई मॉडल तैयार किए हैं। स्टार्टअप का नाम https://www.onetab.ai/ है जिसके फाउंडर साकेत दंडोतिया सोनल दंडोतिया और आलोक पाटील हैं। साकेत दंडोतिया वीडियो वर्स स्टार्टअप के को-फाउंडर भी हैं जिसे तीन साल पहले लगभग 332 करोड़ रुपए की अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग मिली थी। वीडियो वर्स स्टार्टअप एआई लर्निंग मशीन पर काम करता है। भोपाल में युवक पर धारदार हथियारों से हमला भोपाल के सुभाष नगर इलाके में बीती शाम करीब 6 बजे युवकों में विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने की जानकारी सामने आई है। धारदार हथियार लहराते युवकों के सीसीटीवी भी सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार फरियादी मदन मोहन शर्मा (66) ने थाना ऐशबाग में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी किराए पर दी गई दुकानों के पास झगड़ा हो रहा था। इस दौरान आरोपियों ने पत्थरबाजी भी की जिससे उनकी दुकानों को नुकसान पहुंचा। झगड़े में आमिर और अमन बड़ सहित अन्य आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को गाली-गलौच कर धमकाया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आए भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आज दूसरा और अंतिम दिन है। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर समिट में पहुंचे हैं। सेशन में शामिल होने से पहले खट्टर ने डिजिटल हैरिटेज वॉल देखी। बाग प्रिंट की डाई से कपड़े पर ब्लॉक (छापा) लगाया। मध्यप्रदेश में हल्की ठंड ने फिर से दस्तक दी मध्यप्रदेश में हल्की ठंड ने फिर से दस्तक दी है। पिछले 3 दिन से दिन-रात के पारे में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट हुई है। वहीं सोमवार को भोपाल में बादल छाए रहे जबकि पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी बना रहेगा लेकिन इसके बाद पारे में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार को भोपाल इंदौर दमोह उमरिया बालाघाट समेत कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई। वहीं रतलाम उज्जैन खंडवा खरगोन नर्मदापुरम गुना बैतूल जबलपुर आदि शहरों में पारे में बढ़ोतरी हुई। खंडवा-खरगोन और रतलाम में तो तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया। इन शहरों में मंगलवार को पारा लुढ़क सकता है।