विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश जरूरी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज से शुभारंभ हो रहा है जो 24-25 फरवरी तक चलेगी। समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया। उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की। सीएम ने अपने भाषण में मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था पांच साल में दोगुनी होने की बात कही। मोदी बोले- बच्चों की परीक्षा के कारण देरी से पहुंचा भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 10वीं-12वीं की परीक्षा के कारण यहां आने में देरी हुई इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की असुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। मोदी ने पूछा- सोशल मीडिया पर किसके एक करोड़ फॉलोअर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सभी भाजपा विधायक सांसद और राज्यसभा सदस्य के अतिरिक्त पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ने विधायकों से कहा कि सत्ता सेवा के लिए है इसका उपयोग जनता की सेवा के लिए करो। जनता आपको चुनाव जिताती है समाज में राजनीति से हटकर आप क्या कर रहे हैं। आप ऐसा कौन सा काम कर रहे हैं जिससे समाज आपको अलग अंदाज में पहचाने। जबलपुर में महिला ने पति से ₹38 लाख ठगे जबलपुर में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ससुराल वालों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। इतना ही नहीं नकली सोना घर पर रखकर असली सोने के जेवरात गायब कर दिए। मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित ने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है शिवाय का छठा किडनैपर भी ग्वालियर में पकड़ाया ग्वालियर के शिवाय अपहरण कांड में पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब केवल एक आरोपी फरार है। पकड़ा गया बदमाश मुरैना और ग्वालियर दोनों ही अपहरण कांड में शामिल था। मुरैना में पकड़े गए आरोपियों को जल्द ही पूछताछ के लिए लाया जाएगा। कुबेरेश्वर:रुद्राक्ष महोत्सव 25 से आज से सीहोर होकर नहीं जाएंगे भारी वाहन कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव 25 फरवरी से 3 मार्च तक होगा। आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि दो दिन पहले से ही भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार रात तक यहां लगे दो डोम श्रद्धालुओं से भर गए। महाशिवरात्रि पर राजगढ़ में अनोखी पहल राजगढ़ में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने अनूठी पहल की है। परायण चौक पर पहली बार आध्यात्मिक झांकी लगाई गई है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष गुफा बनाई गई है। अपहरण कर QR कोड से मांगी फिरौती ग्वालियर में ऑनलाइन फिरौती का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुरैना से आए युवक को उसके दोस्तों ने बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाया और QR कोड भेजकर 50 हजार की फिरौती मांगी। पुलिस ने दबिश देकर युवक को छुड़ाया और आरोपियों को हिरासत में लिया।