Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Feb-2025

कैबिनेट बैठक में भू कानून संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर प्रदेश में सख्त भू कानून लागू करने की लड़ाई लड़ने वाली भू कानून संघर्ष समिति ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं जिसका विपक्ष ने समर्थन किया है समिति के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा है कि सरकार ने प्रस्ताव तैयार करने से पहले भी कानून की लड़ाई लड़ रहे संगठनों से कोई भी संवाद नहीं किया है ऐसे में लगता है कि एक बार फिर सरकार ने अपने हिसाब से संशोधन की तैयारी कर ली साथी उन्होंने यह भी कहा कि अगर कानून बनने के बाद वाकई जन भावना के अनुरूप इसका खाका तैयार किया गया है तो मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया जाएगा आम तौर पर लोग अपनी लापरवाही और सही जानकारी न होने के चलते अपने स्वास्थ्य को नियंत्रित नहीं रख पाते जिस पर प्रकाश डालते हुए देहरादून के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीकेएस संजय और उनके सुपुत्र डॉ. गौरव संजय ने फ्रॉम द पेन ऑफ सर्जंस नामक पुस्तक लिखी है। वहीं राजधानी देहरादून के दून लाइब्रेरी में विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने इस पुस्तक का विमोचन किया। इस बीच अनिल रतूड़ी ने कहा कि इस पुस्तक में मनुष्य और समाज के लिए महत्वपूर्ण विषय लिखे गए हैं जिन पर अगर जिम्मेदार नागरिक ध्यान दें तो उससे मानवीय और सामाजिक कल्याण हो सकता है धामी सरकार के द्वारा सदन में पेश किए गए भू कानून संशोधन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। इसके बाद अब भाजपा के विधायकों ने इसके पक्ष में अपने मत देने शुरू कर दिए हैं। भाजपा के धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रदेशवासियों की पहाड़ों की जमीनों को खुर्द बुर्द किए जाने की जो एक बड़ी चिंता थी वो अब खत्म हुई। वहीं विपक्ष ने भू कानून में सरकार को लेकर सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि इस कानून में कुछ कमियां थी जिसके चलते विपक्ष ने सदन में इसे प्रवर समिति को भेजे जाने की बात रखी लेकिन सत्ता पक्ष में इसे ना मानते हुए सदन में पारित करवाया। कांग्रेस पार्टी की विधायक ममता राकेश ने सदन में हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की थी ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि एक जिले में नियम के मुताबिक एक मेडिकल कॉलेज ही खोला जा सकता है जिसके तहत पहले ही हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज खोला जा चुका है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है और हरिद्वार में पहले ही मेडिकल कॉलेज को खोला जा चुका है। कक्षा दसवीं के छात्र हिंदी का प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्कूलों में पहुंचे हैं। स्कूल प्रबंधन ने बोर्ड की परीक्षा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी छात्रों को चेकिंग के बाद स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है। उनके प्रवेश पत्रों की भी गहनता से जांच हो रही है। किसी भी प्रकार से बोर्ड की परीक्षा बाधित न हो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। हिंदी का प्रश्न पत्र देने के लिए पहुंचे छात्रों में परीक्षा को लेकर तनाव और उत्सुकता दोनों देखे गए हैं। स्कूलों में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि उन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर काफी मेहनत की है। प्रश्न पत्र किस प्रकार का आएगा इसको लेकर जहां थोड़ा तनाव है और उत्सुकता भी है। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन और स्वच्छता से संपन्न हो इस पर पूरा फोकस बना हुआ है। उत्तराखंड विधानसभा में कल से पहाड़ बनाम मैदान का मुद्दा गर्माया हुआ है सदन में प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा दिए गए वक्तव्य पर विपक्षी विधायक खासी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और इस पर सदन में माफी की मांग कर रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और उन्होंने तुरंत संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से इस बाबत चर्चा की मुख्यमंत्री का मानना है कि उन्होंने कल ही प्रेमचंद अग्रवाल से बात कर कह दिया था कि अगर त्रुटि बस कोई शब्द ऐसे उनसे निकल गए हो जिससे दूसरे सदस्य को कुछ आघात लगा हो तो वह सदन में अपनी बात को रखकर स्पष्ट करें ऐसे में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के माध्यम से अपनी बात को रखा तो जरूर लेकिन विपक्षी सदस्य इस पर आज भी संतुष्ट नहीं हुए जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहल दोनों तरफ से हुई है और सदन में इस तरह के वक्तव्य नहीं आने चाहिए आज वह एक बार फिर मंत्री जी से बात करेंगे और उनसे उस बात को स्पष्ट करने को कहेंगे। विधानसभा सत्र के दौरान सदन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ के लिए अपशब्द का प्रयोग किए जाने के बाद से सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहां सदन में विपक्ष इस बयान पर सरकार व मंत्री को घेरने का काम कर रहे है। तो वही महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एश्ले हॉल चौक पर सरकार का पुतला दहन किया है। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जो घटना हुई है मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जो अपशब्द पहाड़ी मूल के लोगों के लिए कहे है उनकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने ये अपमान उत्तराखंड और उन शहीदों का किया जिन्होंने इस राज्य के आंदोलन में अपनी शहादत दी है।