Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Feb-2025

स्वच्छ दून- सुंदर दून की परिकल्पना और पर्यावरण संरक्षण को गति प्रदान करने के लिए देहरादून के नगर निगम परिसर में ग्रीन स्पेस अभियान की शुरुआत की गई है जिसके साथ अब शहर भर में इस अभियान को चलाया जाएगा। इस बात पर देहरादून की नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि एयर क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए शहर भर में ग्रीन स्पेस की संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी सार्वजनिक स्थल में खाली जगह हैं वहां पर पौधारोपण अभियान चलाना और वर्टिकल गार्डन के माध्यम से इन जगहों को हरा भरा करने पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सरकार सफल रहेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार के समर्पित प्रयासों से राजधानी समृद्धि और प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ेगी। विधानसभा भवन में आज अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण के द्वारा रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने बताया कि 2016 में डॉक्टर प्रणब मुखर्जी के द्वारा हमें यह दिया गया था और इसका उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को पॉलिसी रिसर्च और गवर्नेंस के बारे में जानकारी हो जिसमें रिसर्च पढ़ाई और ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि आईआईटी रुड़की आईआईएम काशीपुर गढ़वाल यूनिवर्सिटी कुमाऊं यूनिवर्सिटी दून यूनिवर्सिटी के छात्र इसका हिस्सा बनेंगे और पॉलिसी बनाने व समाज में इसके इंपैक्ट को भी समझेंगे साथ ही इसे इंप्रूव भी करेंगे। आपदा प्रबंधन के तहत आज भट्टा फॉल रोपवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अभ्यास किया गया जिसमें एनडीआरएफ एसडीआरएफ मसूरी पुलिस फायर सर्विस आइटीबीपी स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर सभी विभागों ने आपसी तालमेल दिखाते हुए रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकाला उत्तराखंड आपदा को लेकर संवेदनशील है और यहां पर समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है जिसको लेकर विभागों ने आज तैयारियों का जायजा लिया और आपदा के तहत हर चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी तालमेल और सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालते हुए रोपवे में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने एक शैक्षिक कैलेंडर के बारे में बताया कि इसके अनुसार 20 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स छात्र-छात्राओं में हर ब्लॉक से 5 से 10 छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा जिसका रोडमैप बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने नकल विहीन परीक्षा की भी बात कही। उन्होंने आगे कहा कि जो छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल रहते हैं उनको इसी वर्ष उन विषयों पर परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा जिससे उनका साल खराब ना हो। उपनलकर्मियों की लंबे समय से नियमितीकरण की मांग अब सदन में भी उठने लगी है। निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बजट सत्र के चौथे दिन सत्र से पूर्व उपनलकर्मियों की नियमितीकरण की मांग उठाते हुए सरकार द्वारा उनके नियमितीकरण की मांग करी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उपनलकर्मियों ने राज्य में अपनी सेवा दी है लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है उमेश कुमार ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि उनकी नियमितीकरण की मांग को मानवता के आधार पर पूरा किया जाए। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही जारी है। कल सदन में सरकार ने बजट पेश किया था साथ ही भू कानून संशोधन विधेयक भी सदन के पटल पर रखा था। जिसको लेकर आज विपक्ष के नेता सरकार से भी कानून को लेकर सवाल पूछने जा रहे है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि भू कानून पहले भी लाया गया था और उसके बाद इसमें कई बार संशोधन किए गए। लेकिन उत्तराखंड की जनता के अनुरूप अभी तक भू कानून राज्य में लागू नहीं हो पाया है। सरकार भू कानून को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें और जो जमीन है जिस प्रयोजन के लिए लोगों को दी गई थी उनका क्या हुआ इस पर एक श्वेत पत्र जारी करें।