MP में मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा बयान बोले कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में शिवाजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश का मालवा क्षेत्र शिवाजी के कारण ही मुगलों के आतंक से बचा रहा. उन्होंने कहा कि यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो उनका नाम कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता। विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका साहस और संघर्ष ही था जिसके कारण भारत के कई हिस्सों में मुगलों की दखलंदाजी रुक पाई. प्रधानमंत्री के लिए बरगद का पेड़ और कुटिया भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं। मानव संग्रहालय के डेजर्ट विलेज यानी मरू ग्राम में जहां मुख्य कार्यक्रम होने वाला है वहां सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम का मेन डोम आकार ले चुका है। डोम से 100 मीटर दूरी पर दो मंजिला पीएम लाउंज भी बनकर तैयार है। इस लाउंज में बरगद का पेड़ और कुटिया बनाई गई है। बरगद का पेड़ मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष है। कुटिया इसलिए बनाई गई है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एहसास हो कि वे मानव सभ्यता को प्रदर्शित करने वाले मानव संग्रहालय में हैं। पानी बचाने में जल सहेलियों की मदद लेगी केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पौधरोपण करते हुए 20 फरवरी को चार साल पूरे हो गए। इस अवसर पर उन्होंने छतरपुर के जटाशंकर धाम में जल सहेलियों के साथ पौधरोपण किया। शिवराज ने वाटरशेड यात्रा और जल सहेलियों की जल यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार पानी संरक्षण के अभियान में बुंदेलखंड की जल सहेलियों की मदद लेगी। अगली बार इस यात्रा में मेरे साथ भारत सरकार के अधिकारी भी आएंगे और बहनों के साथ मिलकर पानी बचाने के कामों में शरीक होंगे। खजुराहो महोत्सव में 139 कलाकारों की 24 घंटे नृत्य मैराथन खजुराहो नृत्य महोत्सव के पहले दिन गुरुवार रात नृत्य का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। यहां 139 कलाकारों ने लगातार 24 घंटे 9 मिनट और 26 सेकंड तक प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों ने कथक भरतनाट्यम कुचिपुड़ी मोहिनीअट्टम और ओडिशी नृत्य किए। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ऑफिशियल टीम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शास्त्रीय नृत्य मैराथन रिले का सर्टिफिकेट सौंपा। संसद उड़ाने की धमकी केस में पूर्व विधायक दोषी करार बालाघाट की लांजी सीट से पूर्व विधायक किशोर समरीते को संसद उड़ाने की धमकी देने के मामले में दोषी करार दिया गया है। मामले की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने IPC की धारा 506 के तहत दोषी पाया है। इसमें अधिकतम 7 साल की सजा का प्रावधान है। अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी। उमरिया के NH-43 पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक उमरिया जिले में एक सड़क हादसा हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-43 पर खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों की पहचान कमलेश राजपूत (42) और विजय ठाकुर वानी (50) के रूप में हुई है। उमरी टोलप्लाजा के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर भिंड के उमरी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट और गोली चलाने वाले आरोपियों की आज सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ सिकाटा और बिलाव के बीच बीहड़ में सुबह करीब पांच बजे हुई। इसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है दोनों को इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची है। दरअसल रविवार शाम करीब सात बजे भिंड के उमरी टोल प्लाजा पर तीन बाइक से आए नौ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जबलपुर कोर्ट से जेल वारंट कटते ही फरार हुआ बदमाश गुरुवार को बेलबाग थाने के कुख्यात बदमाश ने कोर्ट में सरेंडर किया था। जबलपुर जिला कोर्ट से जेल वारंट जारी होते ही बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आनन-फानन में ओमती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कोर्ट से फरार हुए बदमाश का प्रकरण 2017 से चल रहा था। बीच में उसे जमानत भी मिल गई थी।