उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहाँ कि यह बजट राज्य की आर्थिक दिशा और नीतियों को दर्शाता है। यह बजट ₹101175 करोड़ का है जो पिछले बजट से काफ़ी ज़्यादा है। इस बढ़ोतरी से राज्य में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। सरकार ने 7 प्रमुख क्षेत्रों को चिन्हित किया है जिन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इनमें कृषि ऊर्जा बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी आयुष कृषि और पर्यटन शामिल हैं। कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की जाएंगी। ऊर्जा क्षेत्र में बिजली उत्पादन बढ़ाने और सभी को बिजली पहुँचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बजट सत्र के तीसरे दिन धामी सरकार ने बजट सदन में प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बजट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और ऐसे में यह बजट श्रेष्ठ उत्तराखंड और विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने बजट प्रस्तुत करने को लेकर वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस रजत जयंती वर्ष में राज्य के बजट का आकार 1 लाख करोड़ के पार है जो उत्तराखंड निर्माण के दौरान बजट से 24 गुना अधिक है और बीते वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत की इसमें बढ़ोत्तरी की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यूएसडीएमए के नव वर्ष 2025 के कैलेंडर (वॉल तथा टेबल टॉप) का विमोचन किया। उन्होंने चम्पावत रुद्रप्रयाग चमोली और ऊधमसिंहनगर जनपद के लिए सीएसआर मद में प्राप्त 04 पिकअप वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इन वाहनों में टैंट स्लीपिंग बैग लीफलेट तथा कैलेण्डर रवाना किए गए। इन फॉर बाय फॉर पिक अप वाहनों में 01-01 मिनी जनरेटर 15 स्लीपिंग बैग एवं 70 टैंट तथा आकाशीय बिजली से बचाव हेतु 9500 लीफलेट एवं 40-40 नव वर्ष कैलेण्डर उपरोक्त प्रत्येक जनपद को भेजे गए। यह वाहन तथा अन्य उपकरण जनपदों में आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों के लिए उपयोगी साबित होंगे। विधानसभा बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने यूसीसी का विरोध किया। राजधानी देहरादून में इस दौरान कांग्रेसी बड़ी संख्या में विधानसभा की ओर निकले। कांग्रेस का कहना है कि राज्य में यूसीसी लागू करके भाजपा यहां की संस्कृति बिगड़ना चाहती है। यूसीसी में लिविंग रिलेशन को पंजीकरण करा कर देवभूमि के स्वरूप को नुकसान पहुंचाना चाहती है। प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कारण महारा ने कहा कि इसको लेकर अब कांग्रेस आमजन से राय लेगी और सरकार को आईना दिखाएगी। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह बजट 101175 करोड़ का है। इस बजट में कृषि ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी आयुष कृषि और पर्यटन जैसे सात मुख्य क्षेत्रों पर ज़ोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहाँ सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने उत्तराखंड के निर्माण में योगदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को याद करते हुए कहा कि राज्य सरलीकरण समाधान और निस्तारण के रास्ते पर चल रहा है मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बारी फिर सटीक साबित हुई है पर्यटन नगरी मसूरी में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है वहीं मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा और चार दुकान में बर्फ की फुहारे गिरने से पर्यटकों ने वहां का रुख किया और बराबरी का आनंद लिया हालांकि बर्फबारी के बाद बर्फ जम नहीं पाई लेकिन धनोल्टी क्षेत्र और आसपास की पहाड़ियों पर काफी बर्फबारी हुई है वही तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है विगत दिनों के लिए चटक धूप के बाद लोगों ने अपने कर्म कपड़े बंद कर दिए थे लेकिन एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है और लोगों को गर्म कपड़ों के साथ ही ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है