राज्य
CBSE ने बड़ा बदलाव करते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने की योजना बनाई है जो सत्र 2026-27 से लागू होगी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। नई प्रणाली के तहत बोर्ड परीक्षाएं जनवरी-फरवरी और मार्च-अप्रैल में होंगी जिससे छात्रों को अंकों में सुधार का मौका मिलेगा। साथ ही CBSE 260 विदेशी स्कूलों के लिए ग्लोबल पाठ्यक्रम भी जारी करेगा। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को तनावमुक्त शिक्षा देने की दिशा में उठाया गया है।