MP में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण MP News: सज-धज कर तैयार थी दुल्हन तभी हो गई किडनैप मुंह ताकता रह गया दूल्हा भोपाल में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण हो गया भोपाल में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण हो गया। दूल्हे ने बताया कि कार सवार तीन युवक आए और उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। घटना बुधवार देर शाम टीटी नगर इलाके की है। शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी। बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना तय था। इसी के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी। वह कार से उतरी ही थी कि अज्ञात युवक उसे उठाकर ले गए। पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय आशीष रजक बदहवास हालत में बुधवार रात को थाने आया। उसने बताया कि मंगलवार को उसका विवाह हुआ। लड़की गंजबासौदा की रहने वाली थी वहीं से विदाई कराकर भोपाल लाए थे।दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया। दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया लाएगा। भोपाल की बैठक में सिर्फ 208 नेताओं को एंट्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में पहली बार मध्यप्रदेश के विधायकों लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे। बैठक 23 फरवरी की शाम को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी जहां पीएम मोदी करीब दो घंटे तक चर्चा करेंगे।इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को छोड़कर मध्यप्रदेश के सभी 163 विधायक लोकसभा-राज्यसभा के 37 सांसद और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारी सहित कुल 208 नेता ही मौजूद रहेंगे। सांची की होगी नेशनल ब्रांडिंग ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने भोपाल आ रहे केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह एमपी को दूध संकलन के लिए बड़ी सौगात देंगे। समिट के दौरान ही मध्यप्रदेश सरकार का एनडीडीबी (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड) के साथ एमओयू किया जाएगा और इसके माध्यम से सांची दूध की नेशनल लेवल पर ब्रांडिंग की जाएगी। सरकार ने साफ किया है कि सांची ब्रांड के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा। उधर एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन के एमडी को इस एमओयू के पहले ट्रेनिंग पर भेज दिया गया है। शिवाजी महाराज की जयंती पर सीएम की घोषणा विक्की कौशल की फिल्म छावा मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फिल्म शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी के जीवन पर आधारित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जबलपुर में स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि संभाजी महाराज ने अपने जीवन में सभी यातनाएं सहते हुए राष्ट्र और धर्म के लिए अपने प्राण दे दिए थे। सीएम ने कहा कि फिल्म छावा ऐतिहासिक फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्र प्रेम का संदेश देती है। शिवाय अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली ग्वालियर के बहुचर्चित शिवाय अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस अपहरण की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भोला गुर्जर पर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है. इससे पहले बुधवार को एसआईटी ने दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला और उस क्राइम सीन का रिक्रिएट किया जहां से शिवाय का अपहरण किया गया था. 4 हार्डकोर महिला नक्सली ढेर सर्चिग जारी बालाघाट में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त कई गई है. इस मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली घायल भी हुए हैं. जो जंगल में छिप गए हैं. नक्सलियों की तलाश की जा रही है. मारी गई महिला नक्सलियों के पास से एक इन्सास रायफल एक एसएलआर रायफल व एक 303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की गई है. अडाणी बिड़ला टाटा गोदरेज की सहमति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योग समूहों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अडाणी इंडस्ट्री के चेयरमैन गौतम अडाणी बिरला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज जेके सीमेंट के राघवपत सिंघानिया फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के आने की सहमति मिल चुकी है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में CBI का छापा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने बुधवार की शाम को पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में जबलपुर से लेकर दिल्ली तक सीबीआई के छापा मारने के जानकारी भी पहुंच गई। सूत्रों के मुताबिक कुछ अधिकारी सीबीआई की कार्रवाई के बाद अपने-अपने केबिन से बाहर भी निकल आए। करीब 3 से 4 घंटे तक सीबीआई ने कार्रवाई की और कई अहम दस्तावेज मौके से बरामद किए। फरवरी में फिर बदलेगा एमपी का मौसम फरवरी के आखिरी दिनों में मध्यप्रदेश का मौसम फिर बदलेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी 21 फरवरी से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान जताया है। इससे पहले बुधवार को भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। दूसरी ओर इंदौर-उज्जैन में दिन में गर्मी का असर देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम है। वहीं उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में भी मौसम बदला है। अमित दीवान सुसाइड केस में धरना-प्रदर्शन आज अमित दीवान के सुसाइड केस में 18 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक फरार सात आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इन आरोपियों में भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के पुत्र विकास शिवहरे और आकाश भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया है लेकिन अभी तक वे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। इस मामले में सर्व समाज ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र देकर आंदोलन की सूचना दी है और अनुमति मांगी है। आज गुरुवार को मीनाक्षी चौराहा पर आंदोलन किया जाएगा।