342 सेंटरों पर MPPSC प्रारंभिक परीक्षा हुई इंदौर में छात्र बोला- सील खुला मिला पेपर जूते-बेल्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एग्जाम हॉल के बाहर रखवाए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को 52 जिलों में हुई। यह परीक्षा कुल 158 पदों के लिए आयोजित की गई। इंदौर के इल्वा स्कूल में पहली शिफ्ट में परीक्षा देने आए छात्र ने एमपीपीएससी को शिकायत की कि उसके पेपर की सील खुली मिली है। यह बात उसने पहली शिफ्ट की परीक्षा पूरी होने के बाद बाहर आकर बताई। उसने कहा कि मैंने लिखित में इसकी शिकायत भी की है। एमपीपीएसस के ओएसडी डॉ. पंचभाई ने बताया कि यह पेपर पांच सील में रहता है। स्टूडेंट को दो सील खोलना होती है। आखिरी सील प्लास्टिक की रहती है वह एक जगह से हीट के कारण पैक नहीं हो पाई थी। हमने उसे सीसीटीवी कैमरे भी दिखाए हैं। प्रशासन से भी सभी सीसीटीवी चैक कराए हैं। कहीं कोई खामी नहीं मिली है। GIS के बाद होगा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियों में सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पूरा प्रशासन और मंत्री विधायक बीजेपी के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस समिट के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टल गया है। अब जीआईएस के बाद ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। सड़क-नाली बनाने लोगों से पैसा लेगी सरकार प्रदेश में मोहल्ले-कॉलोनियों की सड़कें और नालियां जनभागीदारी से बनाने की योजना है। इनके निर्माण पर सरकार 50 फीसदी पैसा खर्च करेगी और 50 फीसदी पैसा आम लोगों से लिया जाएगा। जनभागीदारी से राशि इकट्ठा करने की जिम्मेदारी नगर निगम नगर पालिका और नगर परिषद की होगी। दरअसल सरकार मुख्यमंत्री जनसहभागिता निर्माण योजना लेकर आ रही है। इसके तहत सड़क नाली बगीचे बाउंड्रीवॉल पब्लिक की डिमांड पर बनाए जाएंगे। यानी स्थानीय निकाय जनता की जरूरत के हिसाब से विकास कार्य का प्रस्ताव तैयार करेंगे। इसमें न तो किसी जनप्रतिनिधि और न ही किसी अफसर की मनमानी चलेगी। मैहर में NH-30 पर खाई में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो मैहर में एनएच-30 पर पहाड़ी गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई छह गंभीर घायल हो गए। हादसे में वाहन सवार वीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विमला देवी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों पति-पत्नी थे। वाहन में सवार सभी 8 लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर जबलपुर लौट रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। देश की 152 सिटी में शुरुआत इनमें एमपी के 10 शहर शामिल शहरी क्षेत्रों में अब लैंड रिकॉर्ड के मॉर्डनाइजेशन में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। रायसेन में सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को केन्द्रीय भूमि संसाधन विभाग ने डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत नक्शा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।18 फरवरी सेनक्शा कार्यक्रम को देश के 152 नगरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के 9 जिलों के 10 नगर (शाहगंज छनेरा अलीराजपुर देपालपुर धार कोठी मेघनगर माखन नगर (बाबई) विदिशा सांची उन्हेल) भी शामिल किए गए हैं। युवक को अर्धनग्न कर पीटने का मामला सामने आया शिवपुरी में एक युवक को अर्धनग्न कर पीटने का मामला सामने आया है। युवक के हाथ-पैर को रस्सियों से बांधा गया। इसके बाद बेल्ट और लात-घूंसे बरसाए गए। पीड़ित युवक आरोपियों से छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी। घटना सीहोर गांव में शनिवार की है। रविवार को इसका वीडियो सामने आया। पुलिस ने इस मामले में तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट की वजह अफेयर का संदेह बताया जा रहा है। रात में बढ़ा तापमान 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम मध्यप्रदेश में दिन-रात के टेम्पेरेचर में फिर बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया कि उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के लौटने के बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अगले 3 दिन यानी 16 17 और 18 फरवरी तक 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी और हो सकती है लेकिन इसके बाद गिरावट दर्ज की जाएगी। टोल प्लाजा पर फायरिंग कर्मचारियों पर टूट पड़े बदमाश भिंड में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक टोल प्लाजा पर हमला कर दिया। बाइक से आए बदमाशों ने टोल प्लाजा पर बैठे कर्मचारियों पर गोलियां चलाई। एक कर्मचारी को कुर्सियों और अधिया (बंदूक) के बट से पीटा। घटना उमरी टोल प्लाजा पर रविवार रात को 7.50 मिनट पर हुई जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले में दो कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह योग करने सूखे नाले में इकट्ठा हुए ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के नगर निगम महापौरों का सम्मेलन 17 फरवरी को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता मेयर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। इससे पहले सोमवार सुबह 7 बजे सभी महापौर ने इंदौर में योग-प्राणायाम के साथ दिन की शुरुआत की। सभी महापौर पंचकुइयां स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर सूखे नाले में योगमित्र अभियान के तहत इकट्ठा हुए। मध्यप्रदेश महापौर परिषद अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम में राउंड टेबल बैठक होगी। शाम 4 बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड देवगुराड़िया का दौरा शाम 5 से 6 बजे तक 56 दुकान और विश्राम बाग का दौरा निर्धारित है।