सिंगरौली में भीड़ ने पुलिस को बंधक बनाकर पीटा MP के सिंगरौली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद बवाल हो गया। शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने 5 बसों और 3 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। एक बस और एक ट्रक में तोड़फोड़ भी की है। हालात को देखते हुए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं। खुद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री भी मौके पर पहुंचे। आगजनी की यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे बधोरा गांव में एसआर पावर कंपनी के गेट के पास की है। बताया जा रहा है कि जिन वाहनों में आग लगाई वो अडानी की कोलमाइंस और पावर कंपनी के हैं। ये वाहन कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे। ग्रामीणों ने बस में सवार लोगों को उतारकर उनमें आग लगाई। बिना POS नहीं बिकेगी शराब लगेगा जुर्माना मध्यप्रदेश में 19 पवित्र शहरों और गांवों में शराब दुकानों को एक अप्रैल से बंद किया जाएगा। उनसे होने वाली आय की भरपाई के लिए सरकार संबंधित जिले की बाकी दुकानों में 25 फीसदी तक की वृद्धि करेगी। साथ ही आबकारी विभाग ने पाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों से ही शराब की बिक्री के निर्देश दिए हैं। रेस्तरांं में ओपन एरिया में बिकने वाली शराब के लिए भी फ्लोर एरिया बढ़ाने की सहमति दी गई है। विभाग ने कमर्शियल आयोजनों के लिए भी व्यक्तियों की संख्या के आधार पर लाइसेंस फीस तय की है। 4 गार्ड्स की हत्या करने वाले सीरियल किलर को उम्रकैद सागर और भोपाल में 6 दिनों में चार गार्ड्स की हत्या करने वाले सीरियल किलर को शुक्रवार को प्रधान सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुधाविजय सिंह भदौरिया ने पैरवी की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुणे में भी एक गार्ड पर जानलेवा हमले की बात कही थी। आरोपी ने बताया था कि वह फिल्म KGF-2 के किरदार रॉकी भाई से प्रभावित है और सिक्योरिटी गार्ड्स को मारने के मिशन पर है। वह ऐसे सिक्योरिटी गार्ड्स को टारगेट करता था जो ड्यूटी पर सोते थे। बेटे कुणाल की बारात में थिरके शिवराज-साधना भोपाल में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान का शादी समारोह हुआ। जिसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल सीएम डॉ. मोहन यादव पूर्व सीएम कमलनाथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रदेश सरकार के मंत्री विधायक सांसद सभी दल के बड़े नेताओं समेत कई मेहमान शामिल हुए। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कई साधु-संत भी केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी में पहुंचे। कुणाल सिंह की शादी जैन परिवार की बेटी रिद्धि के साथ हुई है। भोपाल के नीलबड़ इलाके में वाना ग्रीन होटल में रिसेप्शन कार्यक्रम हुआ। पूर्व मंत्री हरीश चौधरी होंगे MP के कांग्रेस प्रभारी कांग्रेस ने राज्यों में प्रभारियों में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं। राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु सीट से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चौधरी इससे पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। मध्यप्रदेश में यह परीक्षा 493 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जबकि राजधानी भोपाल में 36 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें भोपाल के 105 स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। प्रदेशभर में 10वीं के 1.17 लाख और 12वीं के करीब 78 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई। मौके पर तैनात प्रधान आरक्षक रविंद्र कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया। तीन दिन 2-3° बढ़ेगा पारा मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। शुक्रवार को भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर जबलपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। यानी पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सर्दी का असर सुबह और रात में ही देखने को मिलेगा।