देशभर में ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ बैंक खातों की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ भोपाल साइबर क्राइम विंग ने देशभर में ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ किया है। केंद्र सरकार के जेएमआईएस पोर्टल के माध्यम से की गई इस कार्रवाई में भोपाल से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी डिलीवरी बॉय सफाई कर्मी और छात्र हैं। जिन्होंने लालच में आकर अपने बैंक खाते ठगों को बेच दिए थे। इन खातों का इस्तेमाल बेंगलुरु और दिल्ली में साइबर ठगी के लिए किया गया। दिल्ली और बेंगलुरु पुलिस ने जब ठगी के मामलों की जांच शुरू की तो उन्हें कुछ संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी मिली। यह डेटा जेएमआईएस पोर्टल पर अपडेट किया गया जहां से भोपाल साइबर क्राइम विंग को इन खातों की जानकारी मिली। जब जांच की गई तो सामने आया कि ये खाते भोपाल से किराए पर दिए गए थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 बैंक खाता बेचने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएम ने 27% OBC आरक्षण को लेकर दिए निर्देश पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए प्रक्रिया तेज करेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एडवोकेट जनरल को जल्दी से जल्दी सुनवाई के लिए आवेदन लगाने को कहा है ताकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सरकार उसे लागू कर सके। यह निर्णय मोहन सरकार ने गुरुवार को विधि विभाग सामान्य प्रशासन और वित्त विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद लिया है। जबलपुर; धान खरीदी में हुई गड़बड़ियों की सीएम से शिकायत जबलपुर में हुए धान घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई ने सीएम यादव को तीन पन्नों का शिकायती पत्र लिखा है। विधायक ने जिले में अनाज घोटाले में मिलीभगत का आरोप लगाया है। विधायक ने अपने तीन पन्ने के शिकायत पत्र में लिखा है कि जबलपुर में धान गेहूं चना खरीदी में हर वर्ष घोटालों का रिकॉर्ड बनता है। घोटाला करके जिले की अधिकांश समितियों डिफॉल्टर हो गयी है। समितियों में कर्मचारियों की कमी है। डिफॉल्टर समितियों के कर्मचारियों (जिनकी वजह से समिति डिफाल्टर हुई) को फिर उपार्जन में लगा दिया जाता है। जहांगीराबाद चौराहे पर एक विवादित पोस्टर चर्चा का विषय बना राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद चौराहे पर एक विवादित पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर को महिला जागौरी समिति द्वारा लगाया गया है। जिसमें केवल हिंदू श्रमिकों से काम कराने की अपील की गई है। पोस्टर में विभिन्न पेशे से जुड़े हिंदू श्रमिकों के नाम और उनके मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किए गए हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस पोस्टर पर विरोध दर्ज कराया है। विरोध बढ़ने पर 4 दिन बाद गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस-प्रशासन ने पोस्टर हटाया है। एमपी में फिर ठंड का असर लुढ़का पारा मध्यप्रदेश में ठंड का असर फिर बढ़ा है। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी होने से गुरुवार को प्रदेश में हवा की रफ्तार 12 से 15 किमी प्रतिघंटा पहुंच गई जबकि रात में 7 डिग्री और दिन में पारा 23 डिग्री तक आ गया। वहीं दिन में तापमान 6.2 डिग्री तक लुढ़क गया। भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर और ग्वालियर में भी गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पारे में फिर से गिरावट हो सकती है। इससे तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा। अब श्रद्धालु पार्किंग से सीधे श्री महाकाल लोक जा सकेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में रुद्रसागर पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे। रुद्रसागर पर 22.5 करोड़ की लागत पुल बनाया गया है। इसकी लंबाई 200 मीटर व चौड़ाई 9 मीटर है। श्रद्धालु कम से कम चलकर महाकाल के दर्शन कर सकें इसके लिए इसका निर्माण किया गया है। ये पुल श्रद्धालुओं को मुख्य पार्किंग से सीधे श्री महाकाल लोक तक जाने के काम आएगा। पुल से श्रद्धालु लाइट एंड साउंड शो भी देख सकेंगे। डायरी में दर्ज आरटीओ अफसरों और ज्वेलर्स से होगी पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड में चल रहे सौरभ शर्मा चेतन सिंह और शरद जायसवाल से पूछताछ जारी है। इस बीच आयकर विभाग ने भी 52 किलो सोने और 11 करोड़ नकदी से भरी कार से मिली डायरी की जांच शुरू कर दी है। इसमें 52 आरटीओ परिवहन विभाग के अधिकारियों और ज्वेलर्स के नामों के साथ लेनदेन का ब्योरा दर्ज है। संबंधित लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और जल्द ही उनसे पूछताछ होगी। ग्वालियर से किडनैप बच्चा 14 घंटे बाद मिला ग्वालियर से गुरुवार सुबह करीब 8 बजे किडनैप हुआ शक्कर कारोबारी का 6 साल का बेटा शिवाय 14 घंटे बाद रात करीब 10 बजे मिला। बदमाश उसे मुरैना में बंशीपुर के कांजी बसई गांव में ईंट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे। शिवाय यहां एक जगह पर खड़ा रो रहा था। वहां से गुजरे एक ई-रिक्शा वाले ने उसे पहचान लिया कि वह ग्वालियर से किडनैप हुआ है। उसने बच्चे को कांजी बसई गांव के सरपंच को सौंप दिया। सरपंच ने बच्चे के माता-पिता और पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया। उसकी वीडियो कॉल पर मां-पिता से बात कराई। रात में ही पुलिस की टीम शिवाय को लेकर ग्वालियर उसके घर पहुंची। बेटे को देखते ही मां-पिता के आंसू निकल आए।