Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Feb-2025

धामी मंत्रिमंडल के द्वारा जमीनों की रजिस्ट्री की ऑनलाइन प्रक्रिया को स्वीकृति दे दी गई है वही अब अधिवक्ता इसके विरोध में उतर चुके हैं। इसी क्रम में कल 14 फरवरी को देहरादून बार एसोसिएशन ने एकदिवसीय न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। जिसको लेकर बार काउंसिल उत्तराखंड के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया के विरोध में नहीं हैं लेकिन इस प्रक्रिया में जो अधिवक्ताओ को अलग रखा गया है इससे उनके कार्य पर विपरीत असर पड़ेगा। बस इसी के विरोध में एक दिवसीय न्यायिक कार्य से विरत रखा गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन दिया गया। साथ ही पद बार ग्रहण करने पर उनको बधाई भी दी गई। कुछ प्रमुख बिंदुओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रतिमंडल ने अपनी बात भी उनके सामने रखी। जिसमें मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने की बात कही गई। वहीं दूसरी तरफ मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कांग्रेस का प्रतिमंडल ने विज्ञापन सोपा है अपनी कुछ मांगों को लेकर जिसको लेकर निश्चित रूप से काम किया जाएगा। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए UCC 2025 को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर एक साथ सुनवाई की अदालत ने सरकार को याचिकाओं में लगाए गए आरोपों पर छह सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका यूनिफॉर्म सिविल कोड 2025 के कई प्रावधानों को चुनौती दी गई है जिसमें अल्पसंख्यकों के रीति-रिवाज की अनदेखी किए जाने का उल्लेख किया गया है जिसमें में कहा गया है कि राज्य सरकार ने UCC बिल पास करते वक्त इस्लामिक रीति रिवाज कुरान तथा उनके अन्य प्रावधानों की अनदेखी की है वहीं अगर बात की जाए तो कई संगठन और विपक्षी दल कांग्रेस भी यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का विरोध कर रही है। कल होने वाले राष्ट्रीय खेलो के समापन का निरीक्षण करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने 38 वें में राष्ट्रीय खेलों के समापन को लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का निरीक्षण किया सभी व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में अब लगातार खेल प्रतियोगिता होती रहेगी और जिस प्रकार से उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सातवें नंबर पर आकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है क्योंकि इससे पूर्व में कभी भी उत्तराखंड के खिलाड़ी कोई भी मेडल नहीं ला पाते थे लेकिन इस बार लगभग 80 मेडल लाने के बाद उत्तराखंड सातवें नंबर पर आ पहुंचा है यह उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है वही धामी ने कहा खेल प्रेमियों को मेरी तरफ से बधाई कल अमित शाह यहां पहुंचेंगे और एक भव्य आयोजन का कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग की तरफ से किया जा रहा है। और इस बार किसी भी प्रतियोगिता को करने के लिए हमें किसी भी अन्य राज्यों की सहायता लेनी नहीं पड़ी सारी व्यवस्थाएं उत्तराखंड खेल विभाग के द्वारा की गई जो की राष्ट्रीय स्तर की थी और आगे भी सभी व्यवस्थाएं ऐसे ही सुचारु चलती रहेगी l उत्तराखंड में हर वर्ष बढ़ती वनों में आग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आज प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि यह मॉडल का आयोजन पूरे प्रदेश के अंदर किया जा रहा है इसका उद्देश्य पिछले वर्ष हुई वन अग्नि की घटनाएं हुई है उसको लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है सभी जिलों के अधिकारी जुड़े हुए है वन अग्नि की घटनाओं पर किस तरह नियंत्रण आए इसके लिए मंथन किया गया है। बीते दिन प्रदेश में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इसी क्रम में प्रदेश में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए राज्य सड़क सुरक्षा नीति को भी स्वीकृति दी गई जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस नीति को सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बताते हुए संस्कृति राज्य मंत्री मधुभट्ट ने कहा कि निश्चित तौर पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना सरकार का लक्ष्य है और इसी को देखते हुए इस नीति को लाया गया है। इस नीति के तहत सड़क दुर्घटना में अवश्य कमी लाई जाएगी। 14 फरवरी यानी कल 38 वें राष्ट्रीय खेल का समापन होने जा रहा है जिसको लेकर उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में समापन को लेकर तैयारी जोरो पर है। गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह में शामिल होंगे जिसकी तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी राष्ट्रीय खेल के समापन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करी। 38 वें राष्ट्रीय खेल समापन की तैयारी को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट।