देवभूमि उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा के बाद अब ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा अप्रैल माह के अंत में शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से बीती पांच फरवरी को गढ़वाल आयुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गई जिसमें परिवहन विभाग भी शामिल रहा। उधम सिंह नगर के किच्छा में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने गए कर्मचारियों को विधायक तिलक राज बेहड़ के विरोध का सामना करना पड़ा. विधायक बेहड़ ने न सिर्फ कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई बल्कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जमीन में पटक कर तोड़ दिया. उन्होंने ऐलान किया है कि जहां मीटरों का विरोध होगा वहां तिलक राज स्थानीय लोगों के साथ खड़ा होगा.इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तिलक राज बेहड़ की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर उत्तराखंड में किसी भी रूप में मुफीद नहीं है । इसकी आड़ में बिजली की कीमतें बढ़ाई जाएंगी । उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के बीच एक नई पहल की गई है। जिसमें विजेता खिलाड़ियों के द्वारा एक पौधा लगाया जाएगा। साथ ही पौधों में उनके नाम की चिट भी लगाई जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के नजदीक की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां पहुंचकर स्वयं पौधारोपण किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे जहां रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री संत रविदास जयंती के अवसर पर हेतमपुर पहुंचे जहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और संत समाज को संबोधित करते हुए संत रविदास के आदर्शों और समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री धामी इसके बाद रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने नेशनल गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इसके साथ हरिद्वार के टिबड़ी में भी सन्त शिरोमणि रविदास जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई उत्तराखंड में आज धामी कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई है जिसमें कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट बैठक में 32 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है और आगामी 18 फरवरी से होने वाले उत्तराखंड के बजट सत्र को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है। जाने माने हास्य लोक कलाकार घनानंद आज हरिद्वार में गंगा किनारे खड़खड़ी घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके अंतिम संस्कार को मुख्यमंत्री के आदेशानुसार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न किया गया। इस मौके पर अनेक राजनेता व कला एवं संस्कृति क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां मौजूद थीं। पौड़ी गढ़वाल की गगवाडस्यूँ घाटी में जन्में घनानंद उर्फ घन्ना भाई गढ़वाल के लोक संस्कृति व भाषा के ध्वज्वाहकों में से एक थे। सरकारी सेवा से वीआरएस लेने के बाद घन्ना भाई ने वर्ष 2012 में भाजपा के निशान के साथ पौड़ी विस् निर्वाचन क्षेत्र से राजनीति में जाने का असफल प्रयास भी किया था। किंतु इसके पश्चात घन्ना भाई ने राज्य सरकार की लोक संस्कृति परिषद में बतौर उपाध्यक्ष अपना योगदान भी दिया। आजीवन लोक कला संस्कृति व भाषा के लिए समर्पित रहे घन्ना भाई के देहांत से गढ़वाल की लोक कला के क्षेत्र में एक शून्यता छा गई है।